24 को गोण्डा से गोमतीनगर स्टेशन के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन की सौगात,यात्रियों को होगी सुविधा

1 मार्च से नियमित रूप से होगा संचालन

24 को गोण्डा से गोमतीनगर स्टेशन के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन की सौगात,यात्रियों को होगी सुविधा

लखनऊ अमृत विचार । लखनऊ से गोंडा आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन गोंडा से गोमती नगर के बीच एक जोड़ी नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है । इस गाड़ी का उद्घाटन 24 फरवरी को गोण्डा से 03402 उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा । नियमित रूप से, 15090/15089 गोमतीनगर-गोंडा एक्सप्रेस का संचालन गोमतीनगर से 1 मार्च से प्रत्येक शुक्रवार को वहीं गोंडा से 02 मार्च से प्रत्येक शनिवार को चलाई जायेगी।
ट्रेन संख्या-03403 गोड्डा-गोमती नगर उद्घाटन 24 फरवरी को गोड्डा से दोपहर 2:10 बजे प्रस्थान कर हंसडीहा, मन्दार हिल, बाराहाट, भागलपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर, बेगुसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा दूसरे दिन सीवान, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोण्डा, बुढ़वल तथा बाराबंकी से छूटकर गोमतीनगर सुबह 7:30 बजे पहुंचेगी।
नियमित रूप से 15090 गोमतीनगर-गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस 01 मार्च से प्रत्येक शुक्रवार को गोमतीनगर से अपरान्ह 3:35 बजे प्रस्थान कर बाराबंकी, बुढ़वल, गोण्डा, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, सीवान दूसरे दिन छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बाराहाट, मन्दार हिल तथा हंसडीहा से छूटकर गोड्डा पूर्वान्ह 11:10 बजे पहुंचेगी।
वापसी में 15089 गोड्डा-गोमतीनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस 02 मार्च से प्रत्येक शनिवार को गोड्डा से दोपहर 2:10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोमतीनगर सुबह 7:30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एलएसएलआरडी का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।