IND vs ENG: रांची टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में दो बड़े बदलाव, गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को भी मिला मौका

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रांची। इंग्लैंड ने शुक्रवार से शुरु होने वाले चौथे टेस्ट के लिए पिच का मिजाज परखते हुए अपनी एकादश में ऑफ स्पिनर शोएब बशीर शामिल किया है तथा तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को मौका दिया है। रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कल होने वाले चौथे टेस्ट मैच लिए को जो मार्क वुड और रेहान अहमद की जगह टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड को बशीर से घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद है।

इंग्लैंड ने खराब फॉर्म से जूझ रहे जॉनी बेयरस्टो को एक और मौका दिया है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बशीर के चयन को लेकर कहा कि हम पिच देखकर इसी तरह से हम अपनी एकादश चुनना पसंद करते हैं। उन्होंने कहाकि पिच को देखते हुए मुझे लगता है कि यहां अतिरिक्त उछाल मिलेगा और यह स्पिन के लिए सहायक होगी। इसीलिए हमने बशीर को टीम में शामिल किया है। उन्होंने ओली रॉबिन्सन को लेकर कहा, मैं वास्तव में उसे मौका देने के लिए उत्साहित हूं।

उन्होंने कहा, वह एक अविश्वसनीय पेशेवर हैं, जिस तरह से उन्होंने काम किया है। पहले तीन गेम नहीं खेलना बेहद निराशाजनक है, विशेषकर किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जिसने पिछले दो वर्षों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिस तरह से उन्होंने सब कुछ जारी रखा, जा रहा है और आगे बढ़ रहा है। नहीं खेलने की स्पष्ट निराशा से निपटना काम करने का एक शानदार तरीका है। अब मौका आ गया है। उसने वह सब कुछ किया है जो उसे करना था और मैं वास्तव में उसे फिर से पार्क में देखने के लिए उत्सुक हूं।

चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड एकादश:- बेन स्टोक्स (कप्तान),जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन। 

ये भी पढ़ें : मोहम्मद शमी बाएं टखने की चोट के कारण IPL 2024 से हुए बाहर, UK में करानी पड़ेगी सर्जरी

संबंधित समाचार