कासगंज: मनचले की धमकी से परेशान किशोरी ने खाया विषाक्त, जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पिता का आरोप मनचला फोन पर दे रहा था परिवार और पुत्री को मारने की धमकी 

कासगंज, अमृत विचार। थाना अमांपुर क्षेत्र के एक गांव में मनचले की धमकी से परेशान किशोरी ने विषाक्त खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। जिसे जिला अस्पताल से गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर किया गया है। वहीं, पिता का आरोप है कि अज्ञात युवक बेटी के फोन पर परिवार और पुत्री को जान से मारने की धमकी देता है। 

जानकारी के अनुसार अमांपुर क्षेत्र के गांव की 17 वर्षीय किशोरी ने घर में ही विषैला पदार्थ खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। विषाक्त के सेवन से जब किशेारी की हालत बिगड़ी तो परिवार के लोग उसे नाजुक हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने किशोरी का उपचार किया। उपचार के बावजूद भी जब हालत में सुधार न हुआ तो हालत नाजुक बताते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया है। जिला अस्पताल में किशोरी के पिता ने बताया कि उसकी बेटी को कोई लड़का उसके मोबाइल फोन पर परिवार व पुत्री को जान से मारने की धमकी देता है। 

इस अज्ञात लड़की की वजह से बेटी तनाव थी और यही कारण रहा कि उसने यह कदम उठाया। उसने बताया कि वह पुत्री को लेकर अलीगढ़ जा रहा है। उसके बाद इस संबंध में विधिक कार्यवाही करेगा। घटना के संबंध में इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद का कहना है कि इस संबंध कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है और न ही कोई फरियादी आया है। यदि कोई प्रार्थना मिलेगा तो उचित कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kasganj News: बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र मांगने पर 18 हजार की मांग, छात्र ने पुलिस को दी तहरीर

संबंधित समाचार