प्रधानमंत्री मोदी ने 'भारत टेक्स 2024' का किया उद्घाटन, बोले- 'देश को ग्लोबल हब बनाएंगे...'

प्रधानमंत्री मोदी ने 'भारत टेक्स 2024' का किया उद्घाटन, बोले- 'देश को ग्लोबल हब बनाएंगे...'

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दिल्ली के भारत मंडपम में देश में आयोजित होने वाले अब तक के सबसे बड़े वैश्विक वस्त्र कार्यक्रमों में से एक ‘भारत टेक्स-2024’ का उद्घाटन किया। भारत टेक्स-2024 का आयोजन सोमवार से बृहस्पतिवार तक होगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आग कहा कि ‘आज भारत, दुनिया में कॉटन, जुट और सिल्क के बड़े उत्पादकों में से एक है. लाखों किसान इस काम में जुटे हैं। सरकार आज लाखों कॉटन किसानों को सपोर्ट कर रही है, उनसे लाखों क्विंटल कॉटन खरीद रही है। सरकार ने जो कस्तूरी कॉटन लॉन्च किया है, वो भारत की अपनी पहचान बनाने की ओर एक बड़ा कदम होने वाला है। देश को ग्लोबल हब बनाएंगे।’

मोदी ने कहा, "आज का यह आयोजन अपने आप में बहुत खास है क्योंकि यह एक साथ भारत के दो बड़े प्रदर्शन केंद्र भारत मंडपम और यशोभूमि में हो रहा है। आज 3000 से ज्यादा प्रदर्शक, करीब 100 देशों के खरीददार एक साथ इस आयोजन से जुड़े हैं..."

उन्होंने कहा, "भारत ने आगामी 25 वर्षों में विकसित राष्ट्र का संकल्प लिया है। गरीब, यूवा, किसान और महिलाएं विकसित राष्ट्र के 4 प्रमुख स्तंभ हैं और भारत का कपड़ा क्षेत्र इन चारों से जुड़ा है, इसलिए भारत टेक्स के आयोजन का महत्व बहुत बढ़ जाता है। विकसित भारत के निर्माण में कपड़ा क्षेत्र के योगदान को बढ़ाने के लिए हम बहुत विस्तृत दायरे में काम कर रहे हैं।"

PM मोदी ने कहा, "हमने कारीगरों और बाज़ार के बीच की दूरी कम की है। देश में डायरेक्ट सेल, प्रदर्शनी और ऑनलाइन प्लैटफॉर्म की सुविधा बढ़ाई गई है। आने वाले समय में देश के अलग-अलग राज्यों में 7 PM मित्र पार्क बनाए जाएंगे, यह योजना आपके लिए बहुत बड़े अवसर लेकर आएगी।"

प्रधानमंत्री ने कहा, "आज भारत में हम इस सेक्टर में स्केल के साथ-साथ स्किल पर भी बहुत जोर दे रहे हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) का नेटवर्क देश के 19 संस्थानों तक पहुंच चुका है। इन संस्थानों से आसपास के बुनकरों और कारीगरों को भी जोड़ा जा रहा है।"

ये भी पढ़ें- बिहार में भीषण सड़क हादसा...ट्रक, जीप और बाइक की टक्कर में नौ लोगों की मौत, CM ने जताया शोक