धोखाधड़ी: व्यवसाय के लिए एक लाख लिए थे उधार, मांगने पर दी धमकी-केस दर्ज

धोखाधड़ी: व्यवसाय के लिए एक लाख लिए थे उधार, मांगने पर दी धमकी-केस दर्ज

सुलतानपुर, अमृत विचार। आठ माह पूर्व अयोध्या के व्यवसायी ने सुलतानपुर के व्यापारी से एक लाख उधार लिया। उधार का पैसा मांगने पर चार माह बाद चेक दे दिया। चेक बाउंस होने पर व्यवसाई ने जब अपने पैसे मांगे तो सुलतानपुर आकर व्यवसायी ने धमकी देते हुए पैसे न देने की बात कही। जिस पर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नगर कोतवाली खैराबाद पंजाबी कालोनी निवासी गगनप्रीत सिंह ने मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या 16 में बाद दायर किया था। उन्होने बताया कि बीते 8 से 9 माह पहले नाका बाईपास कोतवाली नगर अयोध्या निवासी सतीश जायसवाल को व्यवसाय के लिए एक लाख उधार दिया था। एक माह में पैसा वापस लौटने का कहा था। तीन चार माह बीत जाने पर जब पैसा वापस नहीं दिया तो जोर देने पर एक लाख का चेक दे दिया। जो खाते में लगाने पर बाउंस हो गया जानकारी देने पर सतीश ने कहा सुलतानपुर आकर नगद भुगतान कर चेक वापस ले लेंगे। सुलतानपुर आने पर सतीश ने पैसा देने के बजाय गाली गलौज देते हुए धमकी दी कि अब पैसा नही देगे। एसपी सुलतानपुर से न्याय की गुहार लगाई। न्याय नहीं मिलने पर कोर्ट की शरण ली है। कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाल श्री राम पांडेय ने आरोपी सतीश के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 
ये भी पढ़ें -हरदोई: सीकेवाईसी न होने से 12 हजार ग्राहकों के खाते बंद