Business News: शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त, रुपया पहुंचा 82.89 प्रति डॉलर पर 

Business News: शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त, रुपया पहुंचा 82.89 प्रति डॉलर पर 

मुंबई। अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी तथा कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच बृहस्पतिवार को रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ 82.89 प्रति डॉलर पर था। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव तथा विदेशी कोषों की सतत निकासी से हालांकि रुपये की धारणा प्रभावित हुई। 

बाजार भागीदारों को आज जारी होने वाले सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के आंकड़ों का इंतजार है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.88 प्रति डॉलर पर खुला और फिर एक पैसे टूटकर 82.89 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से दो पैसे की बढ़त है। रुपया बुधवार को 82.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.86 पर था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.53 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,879.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

यह भी पढ़ें- रुपया स्थिर रुख के साथ 82.89 प्रति डॉलर पर, कच्चे तेल के दाम से स्थानीय मुद्रा पर पड़ा असर