बंगाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे...तीन लोग जख्मी

बंगाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे...तीन लोग जख्मी

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार रविवार को उस समय बाल-बाल बच गए, जब उनकी कार नदिया जिले के शांतिपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर एक पुलिस बैरिकेड से टकरा गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मजूमदार ने कहा कि यह दुर्घटना तब हुई, जब उनकी कार एक बस से आगे निकलने की कोशिश कर रही थी।

उन्होंने बताया कि कार में सवार तीन लोग घायल हो गये। उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि बस राजमार्ग के एक किनारे को अवरुद्ध कर रही थी, तो मेरी कार के चालक ने वाहन को उससे आगे निकालने की कोशिश की और पुलिस द्वारा उसी तरफ लगाये गये अवरोधक से टकरा गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सुरक्षित बच गया, लेकिन मेरी कार में सवार तीन लोगों को चोटें आईं।’’

मजूमदार को पार्टी ने दूसरी बार बालुरघाट लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। वह एक फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। उन्होंने यह पता लगाने के लिए जांच की मांग की कि क्या यह दुर्घटना राज्य में विपक्षी दल भाजपा के नेताओं को निशाना बनाने की कोई साजिश तो नहीं थी। एक पुलिस अधिकारी ने दुर्घटना के लिए सड़क पर जारी मरम्मत कार्य को जिम्मेदार ठहराया।

इस बीच, भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने पुलिस पायलट वाहन सहित दो कारों की एक तस्वीर साझा की और दावा किया कि मजूमदार एक जानलेवा हमले का शिकार हो गये। पार्टी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘बंगाल के लोगों के समर्थन के कारण मजूमदार को बचा लिया गया। घायल सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।’

ये भी पढ़ें- किसान नेताओं ने 10 मार्च को ‘रेल रोको’ का किया आह्वान, छह मार्च से ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन