खटीमा: प्रेमी ने डंडे से पीटकर की महिला की हत्या, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

खटीमा, अमृत विचार। श्रीपुर बिछुआ गोठ में तीन दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मृत मिली महिला का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। महिला की हत्या उसके ही प्रेमी ने डंडे से पीटकर की थी। मृतका के पति द्वारा नामजद दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।
 
एक मार्च देर शाम ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने श्रीपुर बिछवा गोठ निवासी माया देवी 45 पत्नी छोटे सिंह का शव बरामद किया था। जिसके सिर में घाव को देखते हुए पुलिस ने मामले की संदिग्ध माना था। इधर बीते दिवस मृतका के पति छोटे सिंह ने कुमरहा निवासी श्याम सिंह राणा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था।
 
जिसमें बताया गया था कि वह अल्मोड़ा में रहकर काम करता है जबकि घर में उसकी पत्नी अकेली रहती है। यह भी कहा था कि उसकी गैरमौजूदगी में श्याम सिंह का उसके घर में आना-जाना लगा रहता था और उसी ने उसकी पत्नी की हत्या की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू करते हुए टीम गठित कर आरोपी श्याम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आला कत्ल भी बरामद कर लिया गया।
 
सीओ विमल कुमार ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका लंबे समय से मृतका के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह भी कहा है कि वह उसे अन्य लोगों से संपर्क अथवा बात करने से मना करता था लेकिन उसके बाद भी वह अन्य लोगों से संपर्क रखती थी। इसी गुस्से में उसने उसका डंडों से पीट कर हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म बर्दाश्त नहीं: अयोध्या में VHP और बजरंग दल ने निकाली जन आक्रोश रैली, सरकार को दी चेतावनी- परिणाम भुगतने पड़ेंगे!
UP Vidhan Mandal: सीएम योगी का विपक्ष पर करारा हमला... माफिया के सामने झुकती थीं पिछली सरकारें, हमने कानून का राज स्थापित किया
हरिद्वार : यूपी गैंगस्टर पर पुलिस कस्टडी में हमला, पेशी पर ले जाते ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 कांस्टेबल सहित तीन घायल
UP Vidhan Mandal Session LIVE: शीतकालीन सत्र का आज आखरी दिन, बोले सीएम योगी -  “यूपी को बीमारू राज्य के कलंक से मुक्त कराया”
फिर साथ आएगी हिट जोड़ी, माइथोलॉजिकल एपिक में अल्लू अर्जुन-त्रिविक्रम की ग्रैंड वापसी