लखनऊ: लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ.सीएम सिंह ने संभाला कार्यभार

लखनऊ: लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ.सीएम सिंह ने संभाला कार्यभार

लखनऊ, अमृत विचार। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के नवनियुक्त निदेशक प्रो.(डॉ.) सीएम सिंह ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। प्रशासनिक भवन में डॉ. सोनिया नित्यानंद ने डॉ.सीएम सिंह को कार्यभार सौंपा है।

डॉ.एपी जैन

कार्यभार संभालने के तुरंत बाद निदेशक डॉ.सीएम सिंह ने संस्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान में दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी ली। साथ ही अलग-अलग विभागों के विभागाध्यक्षों से भेंट कर अस्पताल की समस्याओं को भी जाना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मरीजों को समय रहते गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाये। यह मरीजों के प्रति संस्थान की पहली प्राथमिकता है। बता दें कि प्रो.सीएम सिंह लोहिया संस्थान के निदेशक बनने से पहले बिहार एम्स में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

इस दौरान डॉ. एके सिंह, डॉ.एपी जैन, डॉ.दीपक सिंह, डॉ. भुवन तिवारी समेत कई चिकित्सक और अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, गुजरात से बने रहेंगे सांसद