BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, गुजरात से बने रहेंगे सांसद

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, गुजरात से बने रहेंगे सांसद

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य के तौर पर इस्तीफा दे दिया। अधिकारियों ने बताया कि गुजरात से राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद नड्डा ने हिमाचल प्रदेश की अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया। संसद के एक बुलेटिन में कहा गया, "...उनका इस्तीफा राज्यसभा के सभापति ने 4 मार्च, 2024 से स्वीकार कर लिया है। 

बता दें कि जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश से अपनी सदस्यता छोड़ी है। वह हाल के चुनाव में गुजरात से राज्यसभा के सांसद चुने गए हैं। जिस पद वे अभी बने रहेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 दिन पहले 20 फरवरी को गुजरात से निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए हैं।

राज्यसभा संसदीय बुलेटिन में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यों की परिषद (राज्यसभा) के निर्वाचित सदस्य जगत प्रकाश नड्डा ने राज्यसभा में अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया और उनका इस्तीफा 4 मार्च को राज्यसभा के सभापति द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।

ये भी पढे़ं- कांग्रेस को बड़ा झटका, अर्जुन मोढवाडिया ने पार्टी और विधायकी से दिया इस्तीफा