पाकिस्तान के नए नौसेना प्रमुख बने एडमिरल अमजद खान नियाजी , ‘सोर्ड ऑफ ऑनर’ से हो चुके हैं सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

इस्लामाबाद। एडमिरल अमजद खान नियाजी को बुधवार को आयोजित एक समारोह में पाकिस्तानी नौसेना की कमान सौंपी गई। खबर के मुताबिक, कमांड समारोह का आयोजन इस्लामाबाद के पीएनएस जफर में आयोजित किया गया, जहां निवर्तमान नौसेना प्रमुख एडमिरल जफर महमूद अब्बासी ने औपचारिक रूप से पाकिस्तानी नौसेना की कमान सौंपी। नियाजी को 1985 में पाकिस्तान …

इस्लामाबाद। एडमिरल अमजद खान नियाजी को बुधवार को आयोजित एक समारोह में पाकिस्तानी नौसेना की कमान सौंपी गई। खबर के मुताबिक, कमांड समारोह का आयोजन इस्लामाबाद के पीएनएस जफर में आयोजित किया गया, जहां निवर्तमान नौसेना प्रमुख एडमिरल जफर महमूद अब्बासी ने औपचारिक रूप से पाकिस्तानी नौसेना की कमान सौंपी।

नियाजी को 1985 में पाकिस्तान नेवी के ऑपरेशंस ब्रांच में कमीशन दिया गया था और पाकिस्तान नेवल एकेडमी में शुरुआती ट्रेनिंग पूरी होने पर उन्होंने ‘सोर्ड ऑफ ऑनर’ जीता था। नए नौसेना प्रमुख ने विभिन्न कमांड और स्टाफ नियुक्तियों में भी काम किया है।

वह ‘आर्मी कमांड एंड स्टाफ कॉलेज’, क्वेटा और नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी, इस्लामाबाद से स्नातक हैं। एडमिरल ने बीजिंग यूनिवर्सिटी ऑफ एरोनॉटिक्स एंड एस्ट्रोनॉटिक्स, चीन से अंडरवाटर अकूस्टिक में मास्टर डिग्री भी हासिल की है।

नियाजी हिलाल-ए-इम्तियाज (सैन्य) और सितारा-ए-बसालत (स्टार ऑफ गुड कंडक्ट) भी प्राप्त कर चुके हैं। उन्हें फ्रांस सरकार द्वारा फ्रेंच मेडल शेवालियर (नाइट) से भी सम्मानित किया गया है।

संबंधित समाचार