बिजनौर: बाइक सवारों ने रिटायर्ड सिपाही पर फेंका तैजाब, बेटी ने कहा: ससुरालियों ने दिया वारदात को अंजाम

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बिजनौर, मंडावर। अपनी शादीशुदा बेटी को बिजनौर ले जा रहे एक पीएससी के जवान पर कुछ लोगों ने तेजाब से हमला कर दिया। हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद तत्काल उसको स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से एंबुलेंस के माध्यम से बिजनौर जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया। पीड़ित व्यक्ति का आरोप है। कि उसकी बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों ने उस पर तेजाब से हमला किया है।

प्राप्त समाचार के अनुसार बिजनौर जनपद के मंडावर कस्बे के मौला आचार जान निवासी ओसाफ अली  अपनी बेटी सोबिया अंजुम को लेकर बिजनौर किसी काम से जा रहे थे। मंडावर से निकलते ही बिजनौर मार्ग पर अचार फैक्ट्री के नजदीक कुछ लोगों ने ओसाफ पर तेजाब से हमला कर दिया। तेजाब से हमले में झुलसे ओसाफ को  स्थानीय लोगों की मदद से सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। बाद में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ओसाफ को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

पीड़ित का आरोप है कि उसकी बेटी सोबिया अंजुम का विवाह लगभग 14 वर्ष पूर्व मुरादाबाद निवासी जईम अहमद से हुआ था। सोबिया की शादी के बाद तीन पुत्रियां पैदा हुई तभी बेटा पाने की चाह में जईम ने किसी और महिला से विवाह कर लिया। और अपनी पत्नी सोबिया को मारपीट का घर से भगा दिया हालांकि सोबिया व उसके पति जईम अहमद का मामला कोर्ट में चल रहा है। पीड़ित ने आरोप लगाया था है कि एजाज व उसकी बेटी के पति जईम ने उस पर एसिड अटैक किया है।

ये भी पढ़ें :- जियो का डाटा और सोनिया का बेटा केवल मनोरंजन के साधन: जसवंत सैनी 

संबंधित समाचार