Bareilly: देवी जागरण में काम दिलाने के बहाने झांकी कलाकार किशोरी से रेप की कोशिश
सीबीगंज, अमृत विचार। देवी जागरण में झांकी कलाकार का काम कराने के बहाने अपने साथ ले जाकर किशोरी के साथ जागरण में काम करने वाले युवक ने घर से बुलाकर ऑटो में बिठा कर पहले सीबीगंज फिर फतेहगंज पश्चिमी ले गया। युवक ने ऑटो चालक साथी के साथ किशोरी को अपने घर ले गया वहां पर दोनों ने दुराचार की कोशिश की। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
सुभाषनगर क्षेत्र निवासी एक युवती के मुताबिक उसकी 15 वर्षीय बहन माता के जागरण में होने वाली झांकी में काम करती है। आरोप है कि गुरुवार शाम करीब साढ़े छः बजे उसके साथ ही काम करने वाले बादशाह नगर सीबीगंज निवासी विशाल का फोन आया कि रात में सीबीगंज में जागरण है, चौपुला आ जाओ। इसके बाद उसकी बहन वहां पहुंची। उसने अपने ऑटो वाले दोस्त अवधेश यादव निवासी खलीलपुर को बुलाया। दोनों युवक उसे साथ लेकर सीबीगंज पहुंचे। फिर विशाल बोला कि जागरण फतेहगंज पश्चिमी में है।
इसके बाद विशाल किशोरी को लेकर अपने घर बादशाहनगर गांव गया और उसे घर के ऊपर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद मोमोज में नशीला पदार्थ मिला कर खिलाने की कोशिश की। दोनों ने दुराचार की भी कोशिश की। इसी दौरान किशोरी ने परिजनों को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर सीबीगंज प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि फिलहाल दोनों आरोपियों का कर शांति भंग में चालान कर दिया है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, साक्ष्य मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
