Sensational incident: महिला की गर्दन काटकर ले गए साथ...लाल रंग की साड़ी और सीने पर रखा मिला मंगलसूत्र, "हाथ पर लिखा छोटे की औरत"

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बिजनौर, नांगलसोती। सबलगढ़ के खादर इलाके में दिल दहला देने वाले हत्याकांड को अंजाम दिया गया। हत्यारे ने न सिर्फ महिला का गला रेता, बल्कि उसका सिर भी अपने साथ ले गए। महिला का धर पड़ा देखकर किसानों ने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस शव को अपने साथ ले गई, वहीं एसपी ने मौका कर स्थिति का जायजा लिया। नांगल सोती थानाक्षेत्र के ग्राम सबलपुर बीतरा में नहर निकल रही है। पानी न होने के कारण ये नहर इस समय सूखी पड़ी हुई है।

रविवार दोपहर वहां से निकल रहे किसानों को एक महिला का शव पड़ा दिखाई दिया। उसका धर तो था लेकिन सिर नहीं था। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन बिना सिर का धर होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी। बताया जाता है कि महिला ने लाल रंग का सूट पहना हुआ था तथा उसके गले में आर्टिफिशियल मंगलसूत्र तथा माला पड़ी हुई थी,जबकि दाहिने  हाथ पर "छोटे की बहु" लिखा हुआ था। जिस कारण उसके हिंदू तथा शादीशुदा होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

इतना ही नहीं शव पुराना न होने के कारण आशंका जताई जा रही है कि रात में किसी समय उसकी हत्या की गई होगी और महिला की पहचान छुपाने के लिए हत्यारे उसके सिर को अपने साथ कहीं और ठिकाने लगाने के लिए ले गए होंगे। मौके के हालात देखकर इस बात से भी इनकार नहीं किया जा रहा है कि महिला किसी दूसरे क्षेत्र की होगी तथा उसकी पहचान ना हो सके, इसलिए यहां लाकर उसकी हत्या की गई होगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर थाना पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें :- बाइक सवारों ने रिटायर्ड सिपाही पर फेंका तैजाब, बेटी ने कहा: ससुरालियों ने दिया वारदात को अंजाम

संबंधित समाचार