किच्छा: पुलिस एवं एसटीएफ को मिली कामयाबी, 30 किलो डोडा सहित 5 किलो से अधिक अफीम बरामद

किच्छा: पुलिस एवं एसटीएफ को मिली कामयाबी, 30 किलो डोडा सहित 5 किलो से अधिक अफीम बरामद

किच्छा, अमृत विचार। नशे की रोकथाम तथा नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ कुमाऊं यूनिट एवं पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम ने चेकिंग के द्वारा तीन कुंतल डोडा तथा 5 किलो 322 ग्राम अफीम बरामद की है।

बरामद की गई नशा सामग्री की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड रुपए से अधिक आंकी जा रही है। पुलिस ने दो नशा तस्करों को भी दबोच लिया। नशा तस्करों द्वारा कबाड़ से भरे कैंटर ट्रक में नशा सामग्री की खेप उत्तराखंड में लाई जा रही थी। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है और ट्रक को भी सीज कर दिया है। 

उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एवं ड्रग्स के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के क्रम में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
 
एसटीएफ कुमाऊं यूनिट सीओ बीएस चौहान एवं पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टीम ने बरेली मार्ग स्थित नेशनल ढाबे के निकट चेकिंग के दौरान कैंटर ट्रक संख्या यूपी 22 ए टी 4822 को रोक लिया। पुलिस ने कैंटर ट्रक में सवार ग्राम डलपुरा, पोस्ट गूलरभोज, थाना गदरपुर, जिला उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) निवासी बलाका सिंह एवं ग्राम गोलू टांडा, थाना स्वार, जिला रामपुर  (उत्तर प्रदेश ) निवासी लवजीत सिंह को हिरासत में ले लिया।
 
कैंटर ट्रक की तलाशी के दौरान पुलिस टीम के उस समय होश उड़ गए। जब टीम ने कागज के कबाड़ के बीच छुपा कर रखे गए डोडा के 15-15 किलो के 20  कट्टे सहित 5 किलो 322 ग्राम अफीम बरामद कर ली। पुलिस ने अफीम के अलावा कुल तीन कुंतल डोडा बरामद कर लिया। थाना अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पकड़े गए आरोपी बलाका सिंह का साला ग्राम भगवंत नगर, थाना स्वार, जिला रामपुर निवासी नागेंद्र सिंह है, जो कि पूर्व में अफीम तस्करी के आरोप में बाजपुर थाने से जेल जा चुका है तथा बरामद किया गया कैंटर नागेंद्र सिंह का है।
 
आरोपियों के अनुसार नागेंद्र सिंह के साथ मिलकर उनके द्वारा रांची झारखंड से डोडा - अफीम को कबाड़ के बीच छिपाकर लाई जा रही थी और केलाखेड़ा एवं बाजपुर क्षेत्र में नशा सामग्री बेचने की योजना थी। थाना अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि आरोपियों के अनुसार विगत वर्ष दिसंबर तथा विगत माह जनवरी में भी आरोपी गण  इसी कैंटर ट्रक से नशे की एक-एक खेप पहले भी ला चुके हैं। थाना अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि रामपुर निवासी नागेंद्र सिंह की भूमिका की जांच की जा रही है तथा दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 
 
किच्छा। पुलभट्टा थाना पुलिस एवं एसटीएफ की टीम द्वारा भारी मात्रा में नशा सामग्री बरामद किए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम का उत्साहवर्धन करते हुए दो हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की है। पुलभट्टा पुलिस द्वारा पूर्व में भी करोड़ों रुपए कीमत की नशा सामग्री बरामद कर नशे के अवैध कारोबारियों को जेल भेजने का सराहनीय कार्य किया गया है।
 
 
इस कार्रवाई में एसटीएफ क्षेत्राधिकारी बीएस चौहान, पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक धीरज वर्मा, उप निरीक्षक सुरेश पसबोला, हेड कांस्टेबल फिरोज खान, हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, पुलिस कर्मी दीपक बिष्ट, कांस्टेबल महेंद्र सिंह,एसटीएफ टीम के निरीक्षक एमपी सिंह, निरीक्षक अरुण कुमार, उप निरीक्षक के जी मठपाल, उप निरीक्षक बृजभूषण गुरुरानी, एएसआई प्रकाश भगत, हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह एवं रियाज अख्तर, हेड कांस्टेबल महेंद्र गिरी एवं किशोर कुमार, हेड कांस्टेबल दुर्गा सिंह पापड़ा,  मोहित वर्मा, गुरवंत सिंह, दीपक भट्ट, जगपाल सिंह, रविंद्र बिष्ट शामिल रहे।