Lok Sabha Election 2024: आचार संहित लागू…हटने लगे होर्डिंग-बैनर, नगर निगम का अमला सड़कों पर उतरा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में आचार संहिता लगते ही हटने लगे होर्डिंग-बैनर

कानपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव-2024 की चुनावी तिथियों की घोषणा होते ही शहर में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई। इसके साथ ही नगर निगम ने शहर में राजनीतिक होर्डिंग, बैनर, पोस्टर और वॉल पेंटिंग को हटाने का काम शुरू कर दिया। इनको हटाने के लिए नगर निगम का पूरा अमला सड़कों पर उतर आया। 

होर्डिंग, पोस्टर और बैनर हटाने के लिए पूरे शहर में अभियान चलाया गया। कलक्टरगंज, दबौली, गुजैनी, किदवई नगर, मेहरबानसिंह का पुरवा, गोविंद नगर, किदवई नगर, बर्रा, नौबस्ता, विजय नगर, शास्त्री नगर समेत पूरे शहर में अभियान चलाया गया।

दीवारों पर बनी राजनीतिक वॉल पेंटिंग को भी हटा दिया गया। नगर निगम विज्ञापन प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि 6 टीमें जोनवार बनाई गई हैं। यह अभियान लगातार चलेगा। नियम के विपरीत लगे विज्ञापनों को हटाया जायेगा।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 13 मई को कानपुर में होगा मतदान; दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को मिलेगी यह सुविधा

संबंधित समाचार