बहराइच: पिकअप में लाद ले गए बकरे और बकरियां, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर

बहराइच: पिकअप में लाद ले गए बकरे और बकरियां, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर

मटेरा/बहराइच, अमृत विचार। जिले के भोगाजोत गांव में देर रात को अज्ञात चोर पिकअप वाहन लेकर पहुंच गए। सभी रात एक से तीन बजे के मध्य ग्रामीणों की बकरियां चोरी कर ले गए। सुबह पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है। मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोगाजोत के मजरा परगटपुरवा गांव के लोग शनिवार रात को सो गए। 

गांव के लोगों के मुताबिक रात एक बजे से तीन बजे के मध्य अज्ञात चोर पिकअप वाहन से पहुंचे। सभी ने ग्राम पंचायत के मजरा परगटपुरवा गांव निवासी शरीर अहमद और मोईन अहमद की 11 बकरा और बकरी चोरी कर ले गए। इसकी जानकारी लोगों को सुबह हुई। सभी ग्रामीणों ने द्वार पर बकरी नहीं देखी। साथ ही वाहन के पहिए के निशान बने हुए थे। इस पर सभी पिकअप वाहन से बकरी चोरी कर ले जाने की बात सामने आई। 

इस पर ग्रामीणों ने थाने में तहरीर दी है। साथ ही शरीफ अहमद ने रविवार को एसपी को भी शिकायती पत्र दिया। बकरी चोरी को लेकर गांव में चर्चा का केंद्र बिंदु बना है। इस मामले में थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।

 

ताजा समाचार

हरिद्वार: चारधाम के लिए ऑफलाइन पंजीकरण शुरू, सारे स्लॉट खत्म, लोगों में रोष
मां नरगिस दत्त की जयंती पर भावुक हुए संजय दत्त, कहा- मैं हर दिन, हर मिनट, हर सेकेंड मिस करता हूं...
लखनऊ में फटा फ्रिज का कंप्रेसर, एक शख्स की जलकर मौत-फायर फाइटर्स ने कड़ी मशक्कत से बुझाई आग  
मथुरा: सुबह चकमा देकर पुलिस कस्टडी से हुआ फरार, रात को एनकाउंटर में ढेर
Live Lok Sabha Elections 2024: यूपी में भीषण गर्मी के बीच मतदान जारी, कुशीनगर के डीएम और एसपी ने परिवार संग डाला वोट
भारतीय कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे कौन? सौरव गांगुली बोले- गौतम गंभीर ने आवेदन किया है, वह अच्छे कोच साबित होंगे