शक्तिफार्म: जंगल में युवक का क्षत-विक्षत शव मिला

शक्तिफार्म: जंगल में युवक का क्षत-विक्षत शव मिला

शक्तिफार्म, अमृत विचार। गुरुग्राम गांव के निकट जंगल में शुक्रवार को एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव की शिनाख्त गुरुग्राम निवासी चंदन साना के रूप में हुई।

शुक्रवार दोपहर दो बजे गुरुग्राम गांव के शिवतला मंदिर के निकट जंगल में गांव का कोई व्यक्ति मवेशी चराने गया था। जहां झाड़ियों से दुर्गंध आने पर  नजदीक जाकर देखा। झाड़ियों में एक युवक का शव दिखाई दिया। उसने गांव पहुंचकर लोगों को इसकी जानकारी दी। सूचना पर चौकी प्रभारी जगदीश तिवारी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया।

शव काफी फूल गया था तथा काफी दुर्गंध आ रही थी। बाएं पैर का पंजा किसी जंगली जानवर ने खा लिया था। शव का चेहरा भी पहचाना नहीं जा रहा था। मौके पर पहुंचे मृतक के भाई त्रिलोक ने मृतक के पहने कपड़े व चप्पल देखकर चंदन साना पुत्र दुलाल साना के रूप में शिनाख्त की। त्रिलोक ने पुलिस को बताया कि उसका भाई पिछले आठ दिन से घर से गायब था।

त्रिलोक ने पुलिस को बताया चंदन नशे का आदी था। चौकी प्रभारी जगदीश तिवारी ने बताया कि शव सात-आठ दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा। पुलिस ने शव का  पंचनामा भरकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी में रखवा दिया है। 

ताजा समाचार