Banda News: ओवरलोड 60 वाहनों से वसूला 70 लाख से अधिक का सम्मन शुल्क

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

लाखों रुपए टैक्स बकाया होने पर 5 जेसीबी को किया निरूद्ध

बांदा, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद ओवरलोडिंग के खिलाफ सुस्त चल रहा प्रशासन का अभियान फिर से तेज हो गया। परिवहन विभाग ने करीब 60 गिट्टी, मोरम से लदे वाहनों को सीज करने के साथ ही टैक्स के रूप में करीब 70 लाख से अधिक का राजस्व जमा कराया। 

जनपद में ओवरलोड मोरंगध्गिट्टी के वाहनो के संचालन के विरुद्ध जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग ने गिट्टीध्मोरंग की ढुलाई में लदे 60 वाहनों को निरुद्ध किया हैं। एआरटीओ शंकरजी सिंह ने 35 वाहन, वही पीटीओ रामसुमेर यादव द्वारा 25 वाहन निरुद्ध किए गए हैं।

जिससे 70 लाख से अधिक सम्मन शुल्क जमा कराया गया हैं, वहीं लाखो रुपये के टैक्स भी जमा कराए गए है। बकाया टैक्स, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण न लगाने वाले 5 जेसीबी व बुलडोजर को गिरवां थाने में निरुद्ध किया गया है। ज्ञातब्य हो की इस प्रकार के जो भी वाहन बिना टैक्स के संचालन हो रहे हैं उनके विरुद्ध अभियान चलाकर निरुद्ध करने की कार्यवाही की जाएगी।

एआरटीओ शंकर जी सिंह ने बताया की यह अभियान आगे भी निरंतर प्रभावी ढंग से जारी रहेगी। उन्होंने सभी ट्रांपोर्टरों से कहा कि वह अपना टैक्स समय से जमा करें तथा नियमानुसार वाहनो का संचालन ही करें।

ये भी पढ़ें- Unnao News: लूट के बाद साथी के साथ मिलकर की थी मौसी की हत्या...अब ताउम्र दोनों आरोपी काटेंगे जेल, जुर्माना भी पड़ेगा भरना

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल