Banda News: गैंगस्टर की 80 लाख से अधिक की अवैध संपत्ति कुर्क...माफियाओं के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी
बांदा में गैंगस्टर की 80 लाख से अधिक की अवैध संपत्ति कुर्क
बांदा, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर आपराधिक कार्यों में संलिप्त माफियााओं के विरूद्ध की जाने वाली कार्रवाई के तहत पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में एक और आपराधिक कार्यों में संलिप्त रहकर 80 लाख से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले माफिया की संपत्ति कुर्क कर ली गई।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के डिग्गी चैराहा निवासी अभियुक्त शिवनारायण सिंह पुत्र स्व.महावीर द्वारा आपराधिक कार्यों में संलिप्त रहकर अवैध रुप से अर्जित की गई कुल 80 लाख 25 हजार रुपए की अवैध सम्पत्ति को कुर्क किया गया है। अभियुक्त पर समाजविरोधी क्रियाकलाप करने तथा समाज में भय व्याप्त कर अवैध रुप से संपत्ति अर्जित करने के संबंध में नगर कोतवाली में गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम-1986 मामला पंजीकृत किया गया था।
जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष कोतवाली देहात सुखराम सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही थी। इसी क्रम में अभियुक्त के आपराधिक कृत्यों द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गई सम्पत्ति की पहचान कर कुर्की के लिए न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजी गई थी, जिस पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 30 मार्च को अवैध संपत्ति की कुर्की के संबंध में आदेश निर्गत किए गए थे।
इस तरह गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 29 मई को अभियुक्त की अवैध रुप से अर्जित की गई लगभग 80 लाख 25 हजार रुपए रुपये की सम्पत्ति को जब्त कर लिया गया। पुलिस द्वारा जो संपत्ति कुर्क की गई हैं उसमें एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल कीमत लगभग 25 हजार रुपये व एक मकान अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- Banda News: ओवरलोड 60 वाहनों से वसूला 70 लाख से अधिक का सम्मन शुल्क
