अमेठी: युवक की ईंट से कूच-कूच कर निर्मम हत्या, शव सड़क किनारे फेंका, शिनाख्त के बाद जांच में जुटी पुलिस
जगदीशपुर/अमेठी, अमृत विचार। जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के हारीमऊ गांव में अंत्येष्ठि स्थल के सामने रोड के बगल रविवार को , जब सड़क किनारे एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। शव की हालत देखकर परिजनों ने युवक की नृशंस हत्या की आशंका जताई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हत्या की वारदात गांव के निर्माणाधीन अंत्येष्ठि स्थल परिसर के अंदर अंजाम दी गई। मृतक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के गूंगेमऊ गांव निवासी मक्खन सिंह पुत्र पृथ्वीपाल सिंह के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों ने युवक के सिर और चेहरे पर ईंट से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद पहचान छिपाने और घटना को दुर्घटना का रूप देने के उद्देश्य से शव को घसीटते हुए सड़क किनारे फेंक दिया गया।
सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर जगदीशपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
धीरेन्द्र यादव कोतवाल ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है घटना स्थल पर एडिशनल एसपी व सी ०ओ समेत सभी उच्च अधिकारी जांच कर रहे हैं परिजन जो भी तहरीर देगे उसी पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी
