Bareilly News: रोडवेज बस सीमेंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई...ड्राइवर की मौत, कंडक्टर घायल

Bareilly News: रोडवेज बस सीमेंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई...ड्राइवर की मौत, कंडक्टर घायल

बरेली, अमृत विचार। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में बीती देर रात हाईवे पर रोडवेज बस सीमेंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई, जिसमें बस के ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। 

इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया। जबकि कंडक्टर का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उधर, हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली समेत चालक फरार हो गया। 

जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब 3:30 बजे अमरोहा डिपो की रोडवेज बस बरेली से रामपुर की ओर जा रही थी। जिसमें ड्राइवर गणपत सिंह और कंडक्टर सत्येंद्र कुमार समेत सवारियां मौजूद थीं। इस दौरान बस फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में चिटौली अंडरपास के ऊपर में हाईवे से गुजर रही थी। तभी अचानक बस सीमेंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। जिसके बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। जबकि ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। 

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिए दोनों घायलों को अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने ड्राइवर गणपत को मृत घोषित कर दिया। जबकि कंडक्टर का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मृतक के परिजनों और रोडवेज के अधिकारियों को हादसे की सूचना दे दी है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में लेकर थाने पर खड़ा करा दिया है।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: सैलानी में देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग, मची भगदड़

 

ताजा समाचार

सावधान! अयोध्या पुलिस की वेबसाइट में है गड़बड़झाला, यहां सेवानिवृत्त और गैर जनपद तबादला अधिकारियों की दिख रही तैनाती
पीलीभीत: दूल्हे को लेकर जा रही कार की ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ंत, एक की मौत...सात घायल
पीलीभीत: मीटर बदलने के नाम पर उगाही से भड़के व्यापारी नेता, एक्सईएन का फूंका पुतला
सुलतानपुर: तैयारियां पूरी, सोमवार से होगा नामांकन, जानिए प्रत्याशी के साथ कितने लोगों को मिलेगी एंट्री
पीलीभीत: घर से बाहर निकले ग्रामीण पर तेंदुए ने किया हमला, गुस्साए ग्रामीणों ने टनकपुर हाइवे पर लगाया जाम
रामलला के समक्ष पांच मिनट तक हाथ जोड़े खड़ी रहीं स्मृति ईरानी, कहा- मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझती हूं कि..