बरेली: दो साल के मासूम पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, खेत पर गेहूं काटने गई मां के साथ गया था बच्चा

बरेली: दो साल के मासूम पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, खेत पर गेहूं काटने गई मां के साथ गया था बच्चा

बरेली, अमृत विचार: भोजीपुरा थाना क्षेत्र के भगवंतपुर गांव में दो साल के बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। बच्चा खेत पर मां के साथ गया था। घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भगवंतपुर गांव निवासी पूजा शनिवार को खेत पर गेहूं काटने के लिए गई थीं। वह अपने साथ दो साल के बेटे वंश को भी लेकर गई थीं। पूजा ने बताया कि वह गेहूं काट रही थीं और बेटा पास में ही खेल रहा था। इसी बीच कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। वंश के रोने की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे अन्य लोगों ने कुत्तों को भगाया और बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

शहर से लेकर देहात तक आवारा कुत्तों के हमलों के मामले सामने आ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने के लिए भी रोजाना बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। सीबीगंज क्षेत्र में पिछले साल कुत्तों के हमलों में तीन बच्चों की जान भी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: मामास बॉय से परेशान हुईं महिलाएं...मांग रहीं तलाक, जानिए वजह