AUS vs BANGLADESH:ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने बांग्लादेश को हराया, सोफी मोलिन्यु की गेंद और एलिस पेर के बल्ले ने किया कमाल

AUS vs BANGLADESH:ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने बांग्लादेश को हराया, सोफी मोलिन्यु की गेंद और एलिस पेर के बल्ले ने किया कमाल

मीरपुर। सोफी मोलिन्यू की शानदार गेंदबाजी के बाद एलिस पेर की नाबाद 35 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने रविवार को खेले गये दूसरे एकदिवसीय मैच में बंगलादेश की महिला टीम को 157 गेंदे शेष रहते छह विकेट से हरा दिया है। 98 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पांचवें ही ओवर में उसकी सलामी बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड पांच रन बनाकर रनआउट हो गई। उसके बाद कप्तान अलिसा हीली 15 रन बनाकर पवेलियन चलता बनी। 

बेथ मूनी आठ रन बनाकर आउट हुई। तालिया मैक्ग्रा 10 रन पर रनआउट हुई। एलिस पेरी नाबाद 35 रन और एश्ली गार्डनर नाबाद 20 रन ने संभलकर खेलते हुए अपनी टीम को 23.5 ओवर में चार विकेट पर 98 रन बनाकर जीत दिला दी। बंगलादेश की ओर से सुल्ताना खातून और राबेया खान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले बंगलादेश ने आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 27 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिये। उसकी सलामी बल्लेबाज फरजाना हक सात रन, शोबना मोस्तारी तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गई। 

उसके बाद मुर्शीदा खातून पांच रन, कप्तान निगार सुल्ताना एक रन, फहिमा खातून 11 रन, ऋतु मोनी 10 रन, शोरना अख्तर दो रन, राबेया खान तीन रन, सुल्ताना खातून पांच रन बनाकर आउट हुई। नाहिदा अख्तर टीम के लिए सर्वाधिक 22 रन बनाये। उन्हें अलाना किंग ने सदरलैंड के हाथों कैच आउट कराया। मारुफा अख्तर आठ रन बनाकर नाबाद रही। बंगलादेश की पूरी टीम 44.1 ओवर में 97 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सोफी मोलिन्यू को तीन विकेट मिले। एश्ली गार्डनर, अलाना किंग और जॉर्जिया वेयरहम ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। मेगन शूट एक विकेट मिला। 

ये भी पढ़ें :- IPL 2024: रसेल और सॉल्ट के बाद हर्षित की गेंदबाजी से जीता केकेआर