रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.33 पर स्थिर

रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.33 पर स्थिर

मुंबई। मजबूत अमेरिकी मुद्रा और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बीच रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.33 पर स्थिर रहा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि सकारात्मक घरेलू बाजारों और विदेशी कोषों के प्रवाह ने भारतीय मुद्रा में गिरावट को रोकने में मदद की। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.32 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती सौदों में गिरावट के बाद 83.33 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के बाराबर है। रुपया बुधवार को चार पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.33 पर बंद हुआ था। 

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.07 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 86.56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 2,170.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। 

ये भी पढे़ं- Share Market Update: सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी

 

 

 

ताजा समाचार

पीलीभीत: घर से बाहर निकले ग्रामीण पर तेंदुए ने किया हमला, गुस्साए ग्रामीणों ने टनकपुर हाइवे पर लगाया जाम
रामलला के समक्ष पांच मिनट तक हाथ जोड़े खड़ी रहीं स्मृति ईरानी, कहा- मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझती हूं कि..
लखीमपुर खीरी: युवक ने नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर तीन दिनों तक किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
रामपुर: टेबल टेनिस में 13 वर्ष से कम आयु वर्ग में हल्द्वानी के अथर्व जुयाल रहे अव्वल
अयोध्या: अगले 20 माह में बदल जाएगी जन्मभूमि परिसर की सूरत, राम मंदिर ट्रस्ट का दावा- छह मंदिर और टनल का चल रहा है निर्माण
बदायूं: पहले लोग मरते थे मनाते थे जश्न, आज पटाखा फटे तो सफाई देता फिरता है पाकिस्तान: CM योगी