नाथ कॉरिडोर: रेलवे की एनओसी के फेर में अटका तपेश्वरनाथ मार्ग का निर्माण

नाथ कॉरिडोर: रेलवे की एनओसी के फेर में अटका तपेश्वरनाथ मार्ग का निर्माण

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: रेलवे से एनओसी (अनापत्ति प्रमाणपत्र) न मिलने के कारण नाथ कॉरिडोर में शामिल तपेश्वरनाथ मार्ग का निर्माण अटक गया है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के अनुसार एनओसी मिलने के बाद ही निर्माण शुरू किया जाएगा।

दरअसल, नाथ कॉरिडोर योजना में शहर के सात नाथ मंदिरों को जाने वाले 11 सड़कों का चौड़ीकरण होना है। इसमें तपेश्वरनाथ मंदिर तक जाने वाली सड़क का निर्माण मार्च के पहले सप्ताह में शुरू कराया गया था। इस दौरान सुभाषनगर पुलिया के पास रेलवे की जमीन पर सड़क को चौड़ा करने के लिए जेसीबी से खोदाई के दौरान रेलवे के टेलीकॉम विभाग की ओएफसी केबल कट गई थीं। 

खोदाई की सूचना एजेंसी ने रेलवे के किसी विभाग को नहीं दी थी। रेलवे ने ठेकेदार पर सवा लाख रुपये का जुर्माना लगाने के साथ काम रुकवा दिया था। एक्सईएन नारायण सिंह ने बताया कि विभाग ने सड़क खोदने की अनुमति नगर निगम से ली थी, जबकि यह जमीन रेलवे की है।

यह भी पढ़ें- बरेली: सरकारी आदेशों को भी किया दरकिनार, रोक के बाद भी स्कूलों में लगवा रहे निजी प्रकाशकों की किताबें

ताजा समाचार

मुरादाबाद : अब पढ़ाई के दौरान ही बच्चे सीख सकेंगे रोजगार के हुनर
लखीमपुर खीरी: शारदानगर और ओयल में फंदे पर लटके मिले दो युवकों के शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
मुरादाबाद : स्कूल में दाखिला कराने से पहले जान लें यू -डायस नंबर, बिना नंबर के नहीं होगा अगली कक्षा में प्रवेश
Lok Sabha Elections 2024: BJD, BJP, कांग्रेस में कालाहांडी में बदलाव का श्रेय लेने की मची होड़, नए चेहरे उतारे 
Stock Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल  
'हमें और कदम उठाने की जरूरत', ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने घरेलू हिंसा को बताया 'राष्ट्रीय संकट'