Ganga Mela 2024: Kanpur का प्रसिद्ध गंगा मेला...आज निकलेगा रंग का ठेला, होरियारों की फौज तैयार

कानपुर के हटिया पार्क से निकलेगा ऐतिहासिक गंगा मेला का रंग ठेला

Ganga Mela 2024: Kanpur का प्रसिद्ध गंगा मेला...आज निकलेगा रंग का ठेला, होरियारों की फौज तैयार

कानपुर, अमृत विचार। ऐतिहासिक गंगा मेला को लेकर होरियारों में जबरदस्त उत्साह है। हटिया मेला से निकलने वाले रंग ठेला में भैसा, घोड़ा, ऊंट, टेंपो, ट्रैक्टर पर रखे ड्रमों से रंगों की बौछार होगी। सात किमी मेला मार्ग में होरियारों की टोली अबीर व गुलाल उड़ाते चलेगी।

इससे पहले हटिया पार्क स्थित क्रांतिकारियों के शिलालेख पर पुष्पांजलि होगी। पुलिस बैंड के राष्ट्रीय धुन पर तिरंगा फहराया जाएगा। शुक्रवार को पुलिस ने मेला पार्क का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं।  

ऐतिहासिक गंगा मेला शनिवार सुबह अनुराधा नक्षत्र में 10 बजे हटिया पार्क से शुरू होगा। इससे पहले 9:45 बजे जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार क्रांतिकारियों के शिलालेख पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

पुलिस बैंड के राष्ट्रीय धुन पर तिरंगा फहराया जाएगा। विशिष्ट अतिथि अनु अवस्थी होंगे। इसके बाद करीब एक दर्जन से अधिक रंग ठेला पार्क से निकलेगा। रंग ठेला में भैसा, घोड़ा, ऊंट, टेंपो, ट्रैक्टर ठेला शामिल होंगे। इन सभी ठेला पर रंगों के ड्रम होंगे। जिससे मेला मार्ग में वाटर लिफ्टिंग पंप से रंगों की बौछार होगी।

शनिवार शाम को हटिया पार्क में बाल मेला लगेगा। जिसमें बच्चों के खाने-पीने, झूले की नि:शुल्क व्यवस्था होगी। शुक्रवार को एसीपी कोतवाली अर्चना सिंह, मूलगंज थानाध्यक्ष रीकेश कुमार सिंह, फीलखाना थानाध्यक्ष रवींद्र प्रताप सिंह ने पार्क का निरीक्षण किया।

उनके साथ हटिया होली महोत्सव कमेटी के ज्ञानेंद्र बिश्नोई, विनय सिंह, अधिवक्ता संतोष बाजपेई, उत्तम बाजपेई, कृतक तिवारी, रोहित बाजपेई, आकाश सैनी, संदीप मिश्रा, निखिल मिश्रा मौजूद रहे। 

ठेलों पर होंगे रंगों से भरे 100 ड्रम 

दर्जन भर से अधिक रंग ठेलों पर रंग से भरे करीब 100 ड्रम लादने की व्यवस्था की गई है। इन ड्रमों को वाटर लिफ्टिंग पंप से जोड़ा गया है। जिससे ड्रमों में भरे रंग को बौछार बनाकर उड़ाया जा सके। ड्रमों में पानी के लिए पानी टैंकर भी साथ चलेगा। 

इन रास्तों से निकलेगा रंगा ठेला 

रंग ठेला रज्जन बाबू पार्क से शुरू होकर जनरलगंज बाजार, मनीराम बगिया, मेस्टन रोड, चौक, टोपी बाजार, कोतवालेश्वर मंदिर चौक, चौक सर्राफा, बीचवाला मंदिर मेस्टन रोड, कोतवाली चौराहा, संगमलाल मंदिर, कमला टॉवर, फीलखाना, बिरहाना रोड, नयागंज चौराहा, शतरंगी मोहाल, लाठी मोहाल से जनरलगंज बाजार होते हुए वापस रज्जन बाबू पार्क में पूर्ण विश्राम लेगा।

500 से ज्यादा पुलिस कर्मी करेंगे सुरक्षा ड्यूटी

गंगा मेला में सुरक्षा के लिए सुबह आठ बजे से पुलिस की ड्यूटी लगेगी। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि मेला आयोजकों से बात कर ली गई है। सरसैयाघाट से मेघदूत तिराहा, माल रोड से मेघदूत तिराहा और जेल चौराहे से गंगा घाट तक अलग -अलग ड्यूटी लगाई गई है। वहीं मटकी फोड़ के कार्यक्रम में रज्जन बाबू पार्क से बिरहाना रोड तक तीन जगह सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

डीसीपी ने बताया कि सुरक्षा के नोडल अधिकारी एडीसीपी पूर्वी लाखन सिंह यादव रहेंगे। लोग रंग खेलने के बाद नहाने घाट पर जाते हैं। लिहाजा जल पुलिस की तैनाती की गई है। रूफ टॉप ड्यूटी, मोबाइल ड्यूटी और स्टैटिक ड्यूटी भी लगाई गई हैं। 22 चौकी इंचार्ज, कुल 15 एसीपी समेत 500 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।

बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था 

गंगा मेला पर ट्रैफिक पुलिस ने शहर के यातायात में बदलाव किया है। डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि कोई भी वाहन फूलबाग, चार्लिस चौराहा होते हुए मेघदूत चौराहा से सरसैय्या घाट होते हुए ग्रीनपार्क को नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहन मेघदूत चौराहा से बड़ा चौराहा से कारसेट से दाहिने एमजी कॉलेज से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

कोई भी वाहन ग्रीनपार्क चौराहा से वीआईपी रोड होते हुए सरसैय्या घाट मेघदूत चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे समस्त वाहन ग्रीनपार्क चौराहा से एमजी कॉलेज से बायें मधुवन तिराहा पुलिस ऑफिस कचहरी होते हुए चेतना से व्यायामशाला की ओर जाएंगे।

कोई भी वाहन गुप्तार घाट से सरसैय्या घाट की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे समस्त वाहन गुप्तार घाट से बायें मुडकर मेघदूत चौराहा से बडा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगे।

ये भी पढ़े- Kanpur: 25 हजार के इनामिया गांजा तस्कर से पुलिस की मुठभेड़...गिरफ्तार, पैर में लगी गोली