Video: पुराने लखनऊ की सड़कों पर निकाला गया गिलिम का जुलूस, सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

Video: पुराने लखनऊ की सड़कों पर निकाला गया गिलिम का जुलूस, सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

लखनऊ, अमृत विचार। पुराने लखनऊ की सड़कों पर शनिवार को गिलिम (कम्बल वाला) ताबूत का जुलूस हज़रत अली अलैहिस्सलाम की  याद में निकाला गया। ये ताबूत का जुलूस गमगीन माहौल में 19वी रमज़ान को सुबह तड़के निकाला गया। इस जुलूस के साथ ताबूत की  जियारत भूखे-प्यासे अजादारों ने नम आंखों के साथ की। 

जुलूस नमाज़े फ़ज़र के बाद रौजा-ए-काजमैन की मस्जिद-ए-कूफा से निकाला गया। पुराने लखनऊ में जुलूस मंसूर नगर, टुडियागंज, नक्खास तिराहा, अकबरी गेट होता हुआ इमामबाड़ा तकी साहब में ख़त्म हुआ। इस जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम प्रशासन की तरफ से किये गए थे। जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरा, दूरबीन और पैदल मार्च कर पुलिस ने की। साथ ही आलाधिकारियों के साथ सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल, आरएएफ, पीएसी भी मौजूद रही। 

ये भी पढ़ें -सुरक्षाकर्मियों को धक्का देकर कब्रिस्तान में घुसी हजारों की भीड़, कुछ ही देर में मुख्तार का शव किया जायेगा दफन