टनकपुर: नौलापानी और तलियाबांज के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान
टनकपुर, अमृत विचार। चम्पावत जिले के उपेक्षित व दूरस्थ गांव तलियाबांज और नौलापानी के ग्रामीणों ने उनकी क्षेत्र की जायज मांगों पर अभी तक अमल ना होने पर आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। बकायदा इस संबंध में एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा गया है।
जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम तलियाबांज में दो साल पूर्व हाई स्कूल से इंटरमीडिएट हुए विद्यालय में अभी तक कक्षाओं का संचालन नहीं हो पाया है जिससे छात्र-छात्राओं को दिक्कतें हो रही है। साथ ही इसी गांव की पेयजल योजना पर भी अभी तक कोई काम नहीं हो पाया है जिससे यहां के ग्रामीण दूरस्थ स्थान पर जाकर नालों और गधेरो का दूषित पानी पीने के लिए विवश है।
ज्ञापन में कहा गया है कि नौलापानी के कठोल से मथीयाबांज तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य भी न होने से गांव के बुजुर्गों, महिलाओं और छात्रों को दुर्गम क्षेत्रों से आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि हमेशा जनप्रतिनिधि इस क्षेत्र में चुनाव के दौरान ही आते हैं उसके बाद यहां की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता है।
ज्ञापन में ग्राम प्रधान गीता देवी, उप प्रधान दुर्गा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता शंकर जोशी, सुनीता देवी, राधिका देवी, सरिता देवी, भीम सिंह, रचना चौहान, रमेश राम, ध्यान सिंह, श्याम सिंह, कुंदन सिंह, जीवन सिंह, मीना देवी, सुरेश सिंह, मनोहर सिंह, जितेंद्र जोशी, कमल सिंह, धर्म सिंह आदि ग्रामीणों के हस्ताक्षर है।
