'बेराजगार युवाओं को मुसलमानों को निशाना बनाने के लिए उकसा रही है भाजपा', महबूबा ने साधा निशाना 

'बेराजगार युवाओं को मुसलमानों को निशाना बनाने के लिए उकसा रही है भाजपा', महबूबा ने साधा निशाना 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर देश में असंतुष्ट बेरोजगार युवाओं को मुसलमानों पर आक्रोश निकालने के लिए उकसाने का आरोप लगाया। 

मुफ्ती ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मस्जिद के एक इमाम पर लोगों के समूह के कथित हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, “भाजपा का दावा है कि उसने कश्मीर में पत्थरों को लैपटॉप से बदल दिया है, लेकिन देश के बाकी हिस्सों में जो हो रहा है, उस पर एक नजर डालने से ही इस बात का पर्याप्त सबूत मिल जाता है कि उन्होंने असंतुष्ट बेरोजगार युवाओं को केवल अपना गुस्सा निकालने के लिए मुसलमानों पर लाठियां और डंडे चलाने के लिए उकसाया है।” 

उन्होंने कहा, “ उन्होंने युवाओं को दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था लेकिन इसकी बजाय युवाओं को दंगाई और गुंडा बना दिया। इससे अधिक दुखद बात यह है कि इन युवाओं को अपना भविष्य बर्बाद होने से कोई दिक्कत नहीं है, जब तक कि उन्हें मुसलमानों को दंडित और अपमानित करने का मौका मिलता रहेगा।'' 

ये भी पढे़ं-