प्रतापगढ़: EVM के पर्चियों की गिनती पर SC ने चुनाव आयोग से किया जवाब तलब, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले- स्वागत योग्य निर्देश 

प्रतापगढ़: EVM के पर्चियों की गिनती पर SC ने चुनाव आयोग से किया जवाब तलब, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले- स्वागत योग्य निर्देश 

अमृत विचार, प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव में मतगणना के दौरान ईवीएम की गिनती के साथ वीवीपैट पर्चियों की गिनती की मांग वाली याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए चुनाव आयोग और सरकार से जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट के इस निर्देश को लेकर राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है.. प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण निर्देश स्वागत योग्य है। ईवीएम की गिनती के साथ वीवीपैट पर्चियों की गिनती पर सुप्रीम कोर्ट का निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी कर जबाब तलब करना लोकतंत्र के लिए शुभ लक्षण है। इसके अलावा उन्होंने यह भी मांग की कि इसकी सार्थकता के लिए चुनाव शुरू होने से पहले ही इस महत्वपूर्ण याचिका पर निर्णय भी आना चाहिए। 

प्रमोद तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र में हर मतदाता को यह संवैधानिक अधिकार है कि उसका मत सुरक्षित रहे। सुप्रीम कोर्ट के इस कदम से अब यह सुनिश्चित होने की आस जगी है कि मतदाता अपना वोट किसी को दे तथा गिना किसी के लिए जाय ऐसी स्थिति नियंत्रित हो सकेगी। उन्होने सर्वोच्च न्यायालय की डबल बेंच द्वारा एक सामाजिक कार्यकर्ता की याचिका पर आयोग तथा सरकार को नोटिस जारी कर ईवीएम के मुददे पर सम्पूर्ण विपक्ष के उठाए जा रहे सवाल को भी बल मिला है। 

उन्होने कहा कि ईवीएम में जनता का विश्वास बढ़ाने और चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए वीवीपैट पर्चियों का शत प्रतिशत मिलान कराया जाना चाहिए। वहीं प्रमोद तिवारी ने दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी द्वारा किये गये इस खुलासे को गम्भीर बताया, जिसमें मंत्री ने भाजपा पर स्वयं व आप के चार नेताओं को भाजपा में शामिल होने का अनुचित दबाव बनाए जाने का खुलासा हुआ है। उन्होने कहा कि संविधान की शपथ लेकर सरकार के एक मंत्री ने जिस तरह कहा है कि उनके भाजपा में शामिल न होने पर ईडी और सीबीआई उनके खिलाफ शिकंजा कसेगी,यदि ऐसा हुआ तो यह लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक होगा। 

ये भी पढ़ें:- INDIA गठबंधन में शामिल सपा के उज्जवल रमण सिंह ने थामा कांग्रेस का दामन, प्रयागराज से हो सकते हैं उम्मीदवार