बरेली: पूर्व विधायक ने स्वयं को किया पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित, जिलाध्यक्ष ने नकारा

टिकट के लिए बेसब्र हुए पूर्व विधायक, खुद को घोषित किया प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष ने नकारा

बरेली: पूर्व विधायक ने स्वयं को किया पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित, जिलाध्यक्ष ने नकारा
सोशल मीडिया पर वायरल हैंडबिल

नवाबगंज, अमृत विचार। टिकट के लिए कांग्रेस छोड़कर बसपा में आए पूर्व विधायक मास्टर छोटेलाल गंगवार पार्टी की ओर से अब तक उन्हें प्रत्याशी घोषित न करने पर बेसब्र हो उठे। उन्होंने खुद को बसपा प्रत्याशी घोषित कर प्रचार भी शुरू कर दिया। जिलाध्यक्ष ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किए जाने से इन्कार किया तो अब इस प्रचार के लिए प्रिंटर को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

एक पोस्टर मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें पूर्व विधायक गंगवार ने बसपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के साथ अपना फोटो लगाकर खुद को बरेली लोकसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी बताया था। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर उनकी ही आईडी से वायरल हुआ। यह मामला बसपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह और मंडल कोऑर्डिनेटर ब्रहमस्वरूप सागर तक पहुंचा तो उन्होंने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया। बताया कि अभी पार्टी ने बरेली से प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। मामला उल्टा पड़ने पर पूर्व विधायक गंगवार भी बैकफुट आए गए और प्रिंटर की गलती बताकर मामले को टाल गए।

ये भी पढे़ं- बरेली: युवती का अश्लील वीडियो किया वायरल, 7 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज