लखनऊ जंक्शन मानकनगर के बीच सब-वे कार्य,मल्हौर-चारबाग के रास्ते चलेंगी ये ट्रेनें

पावर ब्लॉक के चलते राप्ती-सागर समेत कई ट्रेनें प्रभावित

लखनऊ जंक्शन मानकनगर के बीच सब-वे कार्य,मल्हौर-चारबाग के रास्ते चलेंगी ये ट्रेनें

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ जंक्शन,ऐशबाग-मानकनगर के बीच सीमित ऊॅचाई आर (आरओबी) कार्य के चलते पावर ब्लॉक दिया गया है। इससे इन रुटों से आवागमन करने वाली ट्रेनों को मल्हौर,चारबाग के रास्ते चलाई जायेंगी । ब्लाक के चलते ट्रेनों को बदले मार्ग, रि-शिड्यूलिंग, शार्ट टर्मिनेशन,शार्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा।
 
गोरखपुर से 04, 05 और 07 अप्रैल को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली राप्ती-सागर एक्सप्रेस, कोचुवेली से 02 एवं 03 अप्रैल को चलने वाली 12512 कोचुवेली-गोरखपुर राप्ती-सागर एक्सप्रेस,गोरखपुर से 04 अप्रैल को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, यशवंतपुर से 03 अप्रैल को चलने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, छपरा से 05 अप्रैल, को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस, गोरखपुर से 06 अप्रैल को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर से 08 अप्रैल को चलने वाली 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, बरौनी से 08 अप्रैल, को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस चलाई जायेगी।
नियंत्रण-
12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर एक्सप्रेस 04 अप्रैल को उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर 110 मिनट, 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 07 एवं 09 अप्रैल, को उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
रि-शिड्यूलिंग-
आगरा फोर्ट से 06, 08 अप्रैल को चलने वाली 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. एक्सप्रेस आगरा फोर्ट से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
शार्ट टर्मिनेशन,शार्ट ओरिजिनेशन-
12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 4 और 5 अप्रैल को उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। 12179 लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस 04 एवं 05 अप्रैल को उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन से चलाई जायेगी।