बदायूं: चोरों ने पंचायत घर को बनाया निशाना, ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान किया चोरी

बदायूं: चोरों ने पंचायत घर को बनाया निशाना, ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान किया चोरी

विजय नगला, अमृत विचार। चोरों ने पंचायत घरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। बुधवार की रात चोरों ने गांव मई रजऊ के पंचायत घर से हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली। ग्राम प्रधान ने तहरीर दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

बिनावर थाना क्षेत्र के गांव मई रजऊ की ग्राम प्रधान गिरजादेवी ने तहरीर देकर बताया कि गुरुवार सुबह लगभग नौ बजे वह पंचायत घर पहुंचीं थीं। पंचायत घर का ताला टूटा हुआ था। भीतर जाकर देखा तो कमरे के ताले भी टूटे मिले और दरवाजे खुले थे। कमरों से कंप्यूटर, इंवर्टर, सोलर पैनल आदि सामान गायब था। तो उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव मनोज राज को फोन करके जानकारी दी। डायल 112 पुलिस को सूचना देकर बुलाया। प्रधान और सचिव ने तहरीर देकर खुलासे की मांग की है। 

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक महीने में चोरों ने तीन गांवों के पंचायत घरों से चोरी की है। पुलिस किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि पंचायत घर से पूरा सिस्टम चोरी कर लिया गया। तहरीर दी गई है। आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी।

ये भी पढे़ं- बदायूं: रोडवेज बसों के चालक और परिचालक कर रहे मनमानी, अब अनाधिकृत ढाबों पर बस रोकी तो होगी कार्रवाई

 

 

ताजा समाचार

बरेली: पहले कट्टे की फैक्ट्रियां चलती थी, अब मिसाइल और तोप बनकर पाकिस्तान में बरस रही- अमित शाह
कासगंज: दुर्घटनाएं रोकने के लिए यातायात पुलिस ने कसी कमर, फोरलेन पर जगह-जगह लगवाए रिफ्लेक्टर टेप
Loksabha election 2024: अमेठी से राहुल गांधी ने ऑनलाइन लिया नामांकन पत्र, कल भरेंगे पर्चा 
Kanpur Dehat: थ्रेसर की चपेट में आने से महिला हुई घायल; सूचना पाकर दौड़ा पति रास्ते में गश खाकर गिरा, मौत
मायावती का BJP पर प्रहार- भाजपा की जुमलेबाजी इस बार काम नहीं आने वाली, विदाई तय
कासगंज: चुनाव में अराजक तत्व किसी भी हाल में बिगाड़ न सकें माहौल, SP ने अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस के अधिकारियों के साथ की बैठक