सुलतानपुर: बीडीओ के निरीक्षण में सौंराई गौशाला चार गोवंश मिले बीमार

चिकित्सक से बात कर नियमित देखभाल व इलाज को कहा...

सुलतानपुर: बीडीओ के निरीक्षण में सौंराई गौशाला चार गोवंश मिले बीमार

सुलतानपुर, अमृत विचार। भदैंया क्षेत्र के सौंराई गौशालाका खंड विकास अधिकारी भदैंया ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया, जहां पर चार मवेशी पशु बीमार पाए गये। उन्होंने गर्मी बढ़ने तथा मौसम परिवर्तन को लेकर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

भदैंया विकास खंड के सौंराई ग्राम पंचायत में स्थित मनरेगा गौशाला का खंड विकास अधिकारी दिव्या सिंह ने गुरुवार को सुबह 11 बजे औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय गाये नांद में चारा खाती हुई पायी गई तथा मौके पर चरी का हरा चारा मिला। 

गोशाला मे 197 नर व 281 मादा सहित 477 पशु पाये गये। जिसमें चार गोवंशीय पशु बीमार मिले। जिसके बाद बीडीओ ने पशु चिकित्सक डा दिनेश कुमार को बुलाया। वह बताए कि चार मवेशी बीमार है, जिनका इलाज चल रहा है। 

उन्हें दवाई दी जा रही है, जल्द ही ठीक हो जाएंगे। बढती गर्मी व मौसम परिवर्तन को देखते हुए उन्होंने ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी नील कमल कनौजिया को फटकार लगाई तथा उनको पानी व छाया  हेतु अतिरिक्त टीन सेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।  

यह भी पढ़ें:-बहराइच: दहशत फैलाने के लिए व्यवसाई से मांगी थी 20 लाख की फिरौती, तीन गिरफ्तार