बाराबंकी: बिजली के खम्भे के फॉल्ट केबल से छप्पर में लगी आग, दो सगे भाई बुरी तरह झूलसे

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

माती/बाराबंकी, अमृत विचार। घर से सटे बिजली के खम्भे के फॉल्ट केबल की आग दो सगे भाइयों पर भारी पड़ गई। बुरी तरह झूलसे दोनों भाइयों को लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत चिंताजनक बताई गई है।

कोतवाली देवा अंतर्गत किसान पथ से सटे बबुरिहा मजरे धौरमऊ में बुधवार की रात करीब 8 बजे चेतराम रावत के घर के पास लगे बिजली के खंभे का केबिल सुलगते हुए छप्पर पर गिर गया। उस समय उनके दो पुत्र सूरज व शेखर घर का काम कर रहे थे। घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक छप्पर आग का रूप ले चुका था।

दोनों भाई आग के घेरे में फंस गए, जिससे सूरज और शेखर बुरी तरह झुलस गए। गंभीर हालत में उन्हें लखनऊ स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक व चिंताजनक बताई है।

पिता चेतराम रावत ने बताया कि सूरज के तीन और शेखर के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। घर की सारी जिम्मेदारी इन्हीं दोनों पर थी। दोनों मेहनत-मजदूरी करके परिवार का पेट पालते थे। अब क्या होगा समझ नहीं आ रहा। 

ये भी पढ़े :हरदोई: गर्भवती ने फंदा लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार