बरेली: पूर्णागिरी मेले पर भी यात्रियों को राहत नहीं, चार साल से टिकट विंडो बंद

विंडो पर स्टाफ ही नहीं, एटीवीएम भी बंद पड़ी

बरेली: पूर्णागिरी मेले पर भी यात्रियों को राहत नहीं, चार साल से टिकट विंडो बंद

बरेली, अमृत विचार। पूर्णागिरी मेला शुरू हो चुका है, लेकिन रेलवे ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया है। बरेली जंक्शन के द्वितीय प्रवेश द्वार बना टिकट घर चार से बंद है। एटीवीएम (ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन) भी बंद पड़ी है। इस वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है। टिकट के लिए उन्हें प्रथम प्रवेश द्वार पर जाना पड़ रहा है।

हर साल श्रद्धालु बरेली से पूर्णागिरी दर्शन के लिए टनकपुर जाते हैं, पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल के तहत आने वाले बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म पांच और छह से टनकपुर जाने वाली ट्रेनें मिलती हैं। अधिकतर यात्री द्वितीय प्रवेश द्वार से ही जंक्शन आते हैं, लेकिन उनको टिकट मिलने की व्यवस्था नहीं है। स्टाफ की कमी के चलते चार साल से टिकट काउंटर बंद है। यहां ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन भी बंद है। बरेली जंक्शन के सीएमआई राकेश कुमार सिंह का दावा है कि एटीवीएम ठीक है।

मुरादाबाद मंडल का है संचालन का जिम्मा
द्वितीय प्रवेश द्वार पर प्लेटफार्म भले ही इज्जतनगर रेल मंडल के तहत आते हों, लेकिन यहां स्टाफ तैनात करने और खिड़की से टिकट बिक्री का जिम्मा मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारियों के सिर है, लेकिन उनकी अनदेखी के चलते व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं आ पा रही हैं।

पूर्णागिरी जाने के लिए बरेली से ट्रेनें
पूर्णागिरी जाने के लिए 15019 देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस सोमवार, 05321 बरेली सिटी टनकपुर डेमू, 05451 टनकपुर मेला स्पेशल और 12036 पूर्णागिरी जनशताब्दी प्रतिदिन, 15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस बुधवार, शुक्रवार व रविवार, 15075 त्रिवेणी एक्सप्रेस सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार, 05061-मथुरा-टनकपुर स्पेशल सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होती है।

ये भी पढे़ं- बरेली: गेहूं लेकर पहुंचे किसानों का अफसरों ने किया स्वागत, सात केंद्रों पर हुई 393 क्विंटल की खरीद

ताजा समाचार

दुर्लभ जन्मजात हृदय रोग से पीडित था एक माह का शिशु, डॉक्टरों ने सफल उपचार कर दी नई जिंदगी
बहराइच: एफएसटी और पुलिस टीम ने पकड़ी 2.48 लाख नकदी, किया सीज
गिरफ्तार नेता डिजिटल तरीके से नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार, याचिका खारिज...HC ने कहा- यह अर्जी 'बहुत ही दुस्साहसिक'
कोलंबिया यूनिवर्सिटी हाल से 100 से अधिक आंदोलनकारी गिरफ्तार...गाज़ा में इजराइली कार्रवाई की खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन
विपक्ष को जनता देगी मुंहतोड़ जवाब, बस्ती में बोले अनुराग ठाकुर- मोदी सरकार ने देश को भुखमरी और महामारी से बचाया
हल्द्वानी: मक्खी-मच्छरों की वजह से न फैले बीमारी...प्रशासन अलर्ट मोड पर