बरेली: डाकघर में खाता खुलवाने को आवश्यक होगा पैन कार्ड, निदेशालय ने नए नियम किए जारी 

बरेली: डाकघर में खाता खुलवाने को आवश्यक होगा पैन कार्ड, निदेशालय ने नए नियम किए जारी 

बरेली, अमृत विचार। नए वित्तीय वर्ष से डाकघरों में बचत खाता खुलवाने के लिए पैन कार्ड की अनिवार्यता होगी। अधिकारियों ने बताया कि निदेशालय ने नए नियम जारी किए हैं।

वर्तमान में बचत खाता खुलवाने के लिए पैन कार्ड की अनिवार्यता नहीं थी और सिर्फ निवेश की जाने वाली योजनाओं पर ही पैन कार्ड और केवाईसी अपडेट के लिए दस्तावेज जमा किए जाते थे। प्रवर डाक अधीक्षक अमित दत्त ने बताया कि नए सत्र से बचत खाताधारकों से भी पैन कार्ड को लेकर जानकारी काउंटर पर दी जा रही है। इसके लिए सभी डाकघरों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: '2019 में हुई थी चूक, इस बार सही प्रत्याशी चुनें', व्यापारियों की समस्याओं पर बोले उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष