इजराइल और हमास संघर्ष को 'मानवीय आधार पर रोका' जाए : ऋषि सुनक

इजराइल और हमास संघर्ष को 'मानवीय आधार पर रोका' जाए : ऋषि सुनक

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गाजा में जारी इजराइल-हमास संघर्ष को ‘‘मासूम बच्चों की खातिर मानवीय आधार पर रोके जाने’’ के अपने आह्वान को दोहराया है। ब्रिटेन ने इजराइल- हमास संघर्ष के छह महीने पूरे होने के अवसर पर रविवार को गाजा के लिए समुद्री सहायता गलियारा स्थापित करने के लिए सैन्य और नागरिक सहायता के एक नए पैकेज की घोषणा की। विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने पूर्वी भूमध्य सागर में एक शाही नौसेना के पोत की तैनाती की घोषणा की और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जाने वाली सहायता को बढ़ाने के मकसद से 97 लाख पाउंड देने की प्रतिबद्धता जताई। 

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ से जारी एक बयान में सुनक ने कहा,  आज सात अक्टूबर के आतंकवादी हमले के छह महीने पूरे हो गए हैं जो इजराइल के इतिहास में सबसे भयावह हमला था और द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यहूदियों की सबसे बड़ी जनहानि थी। छह महीने बाद भी इजराइली जख्म हरे हैं। परिवार अब भी शोक मना रहे हैं और लोगों को अब भी हमास ने बंधक बना रखा है।

 उन्होंने कहा, गाजा में छह महीने के युद्ध के बाद, मारे जा रहे आम नागरिकों की संख्या लगातार बढ़ रही है - भूख, हताशा, भयानक पैमाने पर जीवन की हानि हो रही है...गाजा के बच्चों को तुरंत मानवीय (युद्ध)विराम की आवश्यकता है, ताकि एक दीर्घकालिक स्थायी युद्धविराम हो सके। बंधकों को रिहा कराने और मदद पहुंचाने तथा लड़ाई एवं जान-माल के नुकसान को रोकने का यह सबसे तेज तरीका है। ‘द संडे टाइम्स’ के लिए लिखे लेख में विदेश मंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि इजराइल के लिए ब्रिटेन का समर्थन ‘‘बिना शर्त नहीं’’ है। गाजा में सहायता सामग्री पहुंचा रहे ‘वर्ल्ड सेंट्रल किचन’ संगठन के कर्मियों पर इजराइल के हमले में मारे गए सात सहायताकर्मियों में तीन ब्रितानी भी शामिल थे। 

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा-बलूचिस्तान में आतंकी हमले, छह सुरक्षाकर्मी और 12 आतंकवादी मारे गए 

 

ताजा समाचार

लखीमपुर-खीरी: सहज जनसेवा केन्द्र से दो लाख रुपए की नगदी उड़ाई, रिपोर्ट दर्ज 
सुलतानपुर: फेसबुक से प्यार, खुद को आईएएस बता, राज्य कर अधिकारी से रचाई शादी, हुई फरार, जानें क्या है माजरा....
बरेली में ठगी का नया पैंतरा, लिंक खोलते ही खाते से उड़ गए 99 हजार रुपए...आप भी हो जाएं सतर्क
सोलोमन द्वीप के नए प्रधानमंत्री चुने गए जेरेमिया मानेले, संसद में विपक्षी नेता को 18 वोटों से हराया
Fatehpur News: हाइवे के ढाबे में पुलिस ने की छापामारी, भारी मात्रा में डीजल और पेट्रोल बरामद
Lok Sabha Elections 2024: नांदसी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान जारी, जानिए यहां दोबारा क्यों हो रही वोटिंग?