बहराइच में चुनाव को लेकर वाहनों का अधिग्रहण कार्य शुरू

बहराइच में चुनाव को लेकर वाहनों का अधिग्रहण कार्य शुरू

बहराइच, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव को लेकर वाहनों का अधिग्रहण शुरू कर दिया गया है सोमवार को पहले चरण में 111 वाहनों का अधिग्रहण आरटीओ कार्यालय की ओर से किया गया। इन वाहनों से सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में जाकर जांच रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को देंगे।

जिले में बहराइच सीट के लिए 13 मई को मतदान होना है। इसके लिए वाहनों का अधिग्रहण कार्य शुरू कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव को लेकर वाहनों का अधिग्रहण कार्य के पहले दिन सोमवार को 111 वाहनों का अधिग्रहण किया गया। 111 वाहनों से 111 सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में मौके पर जाकर जांच करेंगे और व्यवस्थाओं की रिपोर्ट सौंपेंगे। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजीव कुमार और संभागीय अधिकारी प्रवर्तन ओपी सिंह की मौजूदगी में वाहनों का अधिग्रहण कार्य किया गया। उधर कम ईंधन दिए जाने को लेकर वाहन चालकों में आक्रोश देखने को मिला। उनका कहना है कि उन्हें खपत से कम ईंधन दिया जा रहा है। वाहन चालक कुद्दुस ने बताया कि दूरी के हिसाब से कम डीजल दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें -संचारी रोग की होगी रोकथाम, श्रावस्ती में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री लोगों को करेंगीं जागरूक