पीलीभीत: खरुआ में पीठासीन अधिकारी पर एक दल को वोट डलवाने का आरोप...डीएम-एसपी पहुंचे, वैदखेड़ा में भी हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: मतदान के बीच कई जगह हंगामे की स्थिति भी बन गई। जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव खरूआ में पीठासीन अधिकारी को कार्यशैली को लेकर विरोध ही गया। आरोप था कि वह एक दल के पक्ष में वोट डलवाने का प्रयास कर रहे है।

भाजपा के कुछ नेता भी पहुंच गए और विरोध किया जाने लगा।इसकी जानकारी पर जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी अविनाश पांडेय फोर्स के साथ पहुंचे और जानकारी जुटाई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक रिटर्निग अधिकारी को जांच दी है। उधर बीसलपुर के गांव वैदखेडा में एजेंट के मोबाइल लेकर जाने पर रोका गया तो विरोध किया गया। कुछ लोग पक्ष में जमा हुए और फिर पुलिस सख्त हुई। मामले को लेकर खलबली मची रही।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: पुरैना में पुल की मांग पर मतदान बहिष्कार, एजेंट भी नहीं बना कोई ग्रामीण

संबंधित समाचार