बाराबंकी: मछली की तस्करी के आठ आरोपी गिरफ्तार

ट्रकों से तस्करी के लिए जा रही मछली के साथ जैदपुर पुलिस ने टोल प्लाजा पर धर दबोचा

बाराबंकी: मछली की तस्करी के आठ आरोपी गिरफ्तार

बाराबंकी, अमृत विचार। दो ट्रकों से थाई मांगुर मछली को तस्करी के लिए ले जा रहे आठ अभियुक्तों को जैदपुर पुलिस टीम ने अहमदपुर टोल प्लाजा पर गिरफ्तार कर लिया। अयोध्या की तरफ तस्करी के लिए ले जाई जा रही टोल प्लाजा पर सूचना पर पहुंची जैदपुर पुलिस टीम ने वाहनों की तलाशी में दो ट्रकों में थाई मांगुर प्रजापति की मछलियों के साथ तस्करी करने वाले आठ तस्करों को धर दबोचा।

पुलिस ने बरामद मछली के सैम्पल को मत्स्य विभाग में परीक्षण के लिए भेजा तो पता चला कि यह थाई मांगुर प्रजापति की मछली है जो पूरी रह से प्रतिबंधित है। पकड़े गये अभियुक्तों मे सुदीप्त घोष , गुरमुख सिंह  सुशील कुमार जय गोपाल , बाबू सोना उर्फ ऐनुद्दीन , मो.ग्यासुद्दीन, इब्राहीम सद्दाक , हिल्लोल मण्डोल  पश्चिम बंगाल के रहने वाले है।

पुलिस पूछताछ में पता चला तस्करों का एक गिरोह है जो पश्चिम बंगाल से गाजियाबाद मछली को तस्करी के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: चैत्र नवरात्र शुरू, देवी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, चहुंओर गूंज रहे जयकारे