बरेली: मजबूत उम्मीदवार की तलाश में BSP, बदायूं पहुंचे नेता...जमाया डेरा

बरेली: मजबूत उम्मीदवार की तलाश में BSP, बदायूं पहुंचे नेता...जमाया डेरा

बरेली, अमृत विचार: बदायूं में मजबूत उम्मीदवार की बसपा की तलाश अब तक पूरी नहीं हो पाई है। अब यह तलाश पूरी करने के लिए पार्टी के कई नेताओं ने बदायूं में ही डेरा जमा लिया है।

कुछ दिन पहले राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद की सोमवार को बरेली में होने वाली जनसभा में बदायूं के उम्मीदवार के नाम का एलान करने का दावा किया गया था लेकिन जनसभा हुई तो इसका कोई जिक्र ही नहीं किया गया। बदायूं में बसपा की नजर सपा के दो मुस्लिम नेताओं पर थी लेकिन बाद में वे पलटी मार गए और बसपा में आने को तैयार नहीं हुए।

इसके बाद कोई और दमदार दावेदार सामने नहीं आया है। मुख्य मंडल समन्वयक ब्रह्मस्वरूप सागर ने बताया कि बदायूं में मजबूत चेहरे की तलाश के लिए वह खुद बदायूं में है। दो दिन में ही उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: बस अड्डों के आसपास मिले अवैध वाहन तो खैर नहीं, होगी कार्रवाई