बरेली: बाइक पर हथियार लहराते युवकों का वीडियो वायरल, एक्स पर पुलिस से शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। तीन युवक एक बाइक पर धारदार हथियार लहराते वीडियो बना रहे थे, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एक युवक ने इसकी शिकायत एक्स पर कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। 

demo (2)

जानकारी के अनुसार वीडिया वायरल होने के बाद भीम आर्मी के सैम मसीह नाम के आईडी से इसकी शिकायत एक्स पर की गई है। वीडियो थाना बिथरी चैनपुर के कंथरिया का बताया जा रहा है। जिसमें एक युवक का नाम प्रशांत पुत्र नत्थू निवासी कंथरिया और दो अज्ञात बताए जा रहे हैं। प्रशात के हाथ में धारदार हथियार है और तीनों युवक बाइक से जा रहे हैं। इसकी शिकायत एक्स पर होने के बाद पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली लोकसभा सीट पर 28 उम्मीदवारों ने 42 तो आंवला से 20 उम्मीदवारों ने 27 पर्चे किए दाखिल

संबंधित समाचार