हल्द्वानी: सुन ओ आमा बुबू मतदान करी ऊला… सुन ओ दादा भौजी हम वोट दीबे ऊला

हल्द्वानी: सुन ओ आमा बुबू मतदान करी ऊला… सुन ओ दादा भौजी हम वोट दीबे ऊला

हल्द्वानी, अमृत विचार। मंडलायुक्त दीपक रावत ने के लिए कुमाउंनी गीत ‘सुन ओ आमा बूबू मतदान करी ऊला, सुन ओ दादा भौजी हम वोट दीबे ऊला…सोच समझी बेला भलो नेता चुनोला, लोकतंत्र खातर हम ध्यान दूला’ गीत गाकर जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने की कोशिश की। उनका यह गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

उत्तराखंड की पांचों संसदीय सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। राज्य निर्वाचन आयोग,प्रशासन, स्वीप मतदान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए लगातार विभिन्न गतिविधियों के जरिए मतदाताओं को जागरूक कर रही है। इसी क्रम में मंडलायुक्त रावत ने भी सुन ओ आमा बूबू मतदान करी ऊला गीत रिकॉर्ड किया है।

इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। हो कम समय ही हिट हो गया है। गीत के जरिए मंडलायुक्त 18 वर्ष के युवा से बुजुर्ग को सोच समझ कर सुयोग्य उम्मीदवार को मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। यह गीत सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है। बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे लोकतंत्र फुल सपोर्ट टैग लाइन के साथ यह गीत  अपलोड किया गया है। देर सायं तक हजारों लोगों ने इसे देख लिया और सैकड़ों ने शेयर किया है।