MP: पारुल साहू फिर भाजपा में हुईं शामिल, CM मोहन और शिवराज ने पार्टी की दिलाई सदस्यता 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भोपाल। मध्यप्रदेश के सागर जिले से विधायक रहीं पारुल साहू ने आज एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। साहू को यहां स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इसके साथ ही छिंदवाड़ा और रायसेन जिले के भी कई कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। साहू सुरखी विधानसभा से विधायक रहीं थीं। उन्होंने कुछ साल पहले कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी, लेकिन अब वे दोबारा भाजपा में शामिल हो गईं। 

ये भी पढ़ें- 'पहले देश बांटकर राज किया, अब पैसा बांटकर राज करना चाहती है कांग्रेस', विजयवर्गीय ने साधा निशाना

संबंधित समाचार