हरदोई: हरियाणा से लौटे युवक की हत्याकर शव खेत में फेंका, एसपी, एएसपी, सीओ और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

हरदोई: हरियाणा से लौटे युवक की हत्याकर शव खेत में फेंका, एसपी, एएसपी, सीओ और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

हरदोई। हरियाणा से वापस गांव लौटा युवक सुबह घर से निकला,उसके बाद उसी युवक का शव खेत में पड़ा देखा गया। उसका चेहरा खून से लथपथ था और एक कान भी कटा हुआ था। पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या की गई। इसका पता होते ही एसपी केशव चंद्र गोस्वामी, एएसपी पश्चिमी एमपी सिंह और सीओ हरपालपुर रवि प्रकाश सिंह के अलावा वहां पहुंची फोरेंसिक टीम जांच करने में जुट गई है।

बताया गया है कि लोनार थानेके भदना गांव निवासी मुंशी का 35 वर्षीय पुत्र छोटकौनू हरियाणा में नौकरीकरता था। उसके परिवार में पत्नी व दो बच्चे है। बताते है कि छोटकौनू शुक्रवार की भोर पहर घर से कहीं चला गया। उसके बाद पड़ोसी गांव गदाईपुर के बाहर खेत में उसका शव पड़ा देखा गया। छोटकौनू का चेहरा खून से पूरा लथपथ था,उसका एक कान भी कटा हुआ था। 

इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। एसएचओ लोनार आलओक मणि त्रिपाठी अपनी टीम के साथ वहां पहूंचें, उधर एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी,एएसपी पश्चिमी एमपी सिंह,सीओ हरपालपुर रवि प्रकाश सिंह के अलावा वहां पहुंची फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है। पुलिस वारदात से जुड़े हर एक पहलू की गहराई से जांच कर रही है। उसका दावा है कि जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-ओपी राजभर की मां का निधन, मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक, आज मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार

ताजा समाचार

पीलीभीत: खूब भा रहा पीलीभीत टाइगर रिजर्व, टूटा पिछले पर्यटन सत्रों का रिकॉर्ड...
Farrukhabad: किसान की हत्या में छह हिरासत में...युवती की फोटो मोबाइल के स्टेट्स पर लगाने को लेकर विवाद की बात आई सामने
मुरादाबाद : स्टेटस सिंबल बन गया सोशल मीडिया, हर गतिविधि कर रहे शेयर...साइबर ठगों की इन देशों से आ रही हैं कॉल, जानें कंट्री कोड
पीलीभीत: अवैध खनन छिपाने को कर दी थी जुताई, नायब तहसीलदार पर हमले के बाद सख्ती, खेत स्वामी पर भी होगी कार्रवाई
अमेठी: कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में की गई तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
50 रुपये में मिलेगा आपको PVC आधार कार्ड, ऐसे करना होगा अप्लाई, इमरजेंसी में आएगा बड़ा काम