वीडियो मैसेजिंग के जरिए अपने फैंस तक पहुंचेगा ‘छोटा भीम’
मुम्बई। भारत का नम्बर-1 एनिमेशन कैरेक्टर छोटा भीम अब पर्सनल वीडियो मैसेजिंग के माध्यम से अपने करोड़ों चाहने वालों तक पहुंच सकेगा। छोटा भीम को वीडियो मैसेजिंग के जरिए फैन्स तक पहुंचाने के लिए सेलीब्रिटी कॉमर्स के क्षेत्र में एशिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म-गोनट्स ने छोटा भीम को क्रिएट करने वाले ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के …
मुम्बई। भारत का नम्बर-1 एनिमेशन कैरेक्टर छोटा भीम अब पर्सनल वीडियो मैसेजिंग के माध्यम से अपने करोड़ों चाहने वालों तक पहुंच सकेगा। छोटा भीम को वीडियो मैसेजिंग के जरिए फैन्स तक पहुंचाने के लिए सेलीब्रिटी कॉमर्स के क्षेत्र में एशिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म-गोनट्स ने छोटा भीम को क्रिएट करने वाले ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के साथ करार किया है।
ग्रीन गोल्ड एनिमेशन को भारत में ओरीजिनल एनिमेशन कंटेट क्रिएट करने के लिए जाना जाता है। ग्रीन गोल्ड एनिमेशन लगभग एक दशक से अपने एनिमेटेड कंटेट के माध्यम से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस साझेदारी के तहत भारत के सबसे पसंदीदा एनिमेशन करैक्टर छोटा भीम एक्सक्लूसिव तौर पर गोनट्स पर दिखेंगे और इससे गोनट्स के यूजर्स को छोटा भीम के साथ एंगेज होने का मौका मिल सकेगा।
यूजर्स छोटा भीम से अलग-अलग तरह के मैसेजेज का रिक्वेस्ट कर सकते हैं, जिनमें बर्थडे से लेकर एनिवर्सरी और पूरे परिवार के लिए फेस्टिव ग्रीटिंग्स के अलावा और भी बहुत कुछ शामिल है। इस साझेदारी के साथ गोनट्स पर्सनलाइज्ड वीडियो मैसेजिंग के क्षेत्र में एक इनोवेशन लाना चाहता है। इस ऑफरिंग के तहत ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के एंटरटेनमेंट ऑफरिंग्स भी मिलेंगे और इससे यूजर्स को एक नए तरह का अनुभव प्राप्त होगा। गोनट्स का पोर्टफोलियो काफी व्यापक है।
इस प्लेटफार्म पर फिल्म, टेलीविजन, खेल एवं संगीत के अलावा दूसरे फील्ड्स के 700 से अधिक सेलीब्रिटीज हैं। इससे यूजर्स को अपने खास लोगों के लिए खास पलों पर पर्सनलाइज्ड मैसेजेज देने की आजादी मिलती है। इस प्लेटफार्म पर शामिल प्रमुख सेलीब्रिटीज में शान, शंकर महादेवन, कैलाश खेर, तलत अजीज, शिबानी कश्यप, देबू रतानी, शिवमनी, अंकित बाथला, शिविन नारंग, जोंटी रोड्स, लांस क्लूजनर, रनवीर बरार और विकी राजानी शामिल हैं।
