पीलीभीत: गेहूं खरीद ना करने पर 11 केंद्र प्रभारियों  का वेतन कटा, दो दिन के भीतर करनी होगी 500-500 क्विंटल खरीद 

पीलीभीत: गेहूं खरीद ना करने पर 11 केंद्र प्रभारियों  का वेतन कटा, दो दिन के भीतर करनी होगी 500-500 क्विंटल खरीद 

DEMO IMAGE

पीलीभीत, अमृत विचार: प्रमुख सचिव खाद्य के निरीक्षण के बाद दिए गए निर्देशों का असर दिखने लगा है। सहायक निबंधक सहकारिता ने गेहूं खरीद न करने वाले 11 केंद्र प्रभारियों का एक-एक दिन का वेतन काट लिया। इन सभी केंद्र प्रभारियों को दो दिन के भीतर प्रति केंद्र 500 क्विंटल गेहूं खरीद करने के निर्देश दिए गए हैं।

शासन के निर्देश पर जनपद में 145 क्रय केंद्रों के माध्यम से गेहूं खरीद की जा रही है। इस बार जिले को 3.08 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया है। आवंटित लक्ष्य को हासिल कराने के लिए प्रशासन जोर-शोर से लगा है। जनपद से बाहर गेहूं ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। 

वहीं शुक्रवार को प्रमुख सचिव खाद्य आलोक कुमार ने मंडी में क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर खरीद में तेजी लाने एवं लापरवाही बरतने वाले केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। गेहूं खरीद की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। इसको लेकर क्रय एजेंसियों द्वारा प्रतिदिन रिपोर्ट भेजी जा रही है। 12 अप्रैल को प्रेषित की गई रिपोर्ट  की समीक्षा में पीसीयू के 11 एवं पीसीएफ के एक क्रय केंद्र पर गेहूं खरीद की स्थिति बेहद खराब पाई गई। 

इस पर सहायक निबंधक सहकारिता प्रदीप कुमार ने केंद्र प्रभारी कालीदास, भरत गंगवार, जोगराज, रजनीश, सुरेंद्र, अशोक कुमार, चरनजीत,  रजनीश द्वितीय, ऋषिकांत, अभिनव और अनुज कुमार का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने इन सभी केंद्र प्रभारियों को दो दिन के भीतर प्रति केंद्र 500 क्विंटल गेहूं खरीद करने के निर्देश दिए है। निर्धारित अवधि में गेहूं खरीद न करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: शातिर डकैत लखपत उर्फ खोपड़ा को 10 साल कैद, 80 हजार रुपये का जुर्माना

ताजा समाचार

Kannauj: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक ने कार में मारी टक्कर, दो की मौत व दस घायल, अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जा रहे थे
पीलीभीत: फिर प्रदूषित हो रही आबोहवा, बेतरतीब ढंग से कराए जा रहे निर्माण कार्य, सड़कों पर उड़ती धूल दे रही बीमारियों की सौगात
Sambhal News : शादी नहीं की तो प्रेमी पर दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा, जेल से छूटा तो फिर बनाया दबाव...नहीं माना तो खा लिया जहर
अयोध्या: बंदरों की उछल कूद से दगा बिजली तार, धमाके से डरे लोग, तीन घंटे बाद मिली बिजली
कनाडाई अधिकारियों ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संबंध में तीन भारतीय नागरिकों को किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर: उद्यमियों और प्रधानाचार्यों से मतदान बढ़वाने का आह्वान, 13 मई को होनी है वोटिंग