Sambhal News : शादी नहीं की तो प्रेमी पर दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा, जेल से छूटा तो फिर बनाया दबाव...नहीं माना तो खा लिया जहर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। युवती ने जिस युवक से प्रेम किया वह शादी से मुकर गया। गुस्से में युवती ने दुष्कर्म के आरोप में उसे जेल भिजवा दिया। अब जेल से छूटा तो फिर से उस पर शादी का दबाव बनाया। युवक नहीं माना तो युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। फिलहाल युवती का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।  

कोतवाली क्षेत्र में करीब एक वर्ष पहले एक युवक प्रेम प्रसंग के चलते युवती से मिलने उसके घर गया था। युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर परिजनों ने युवक को पकड़ लिया। सुबह बैठी पंचायत में युवक के परिजनों ने निकाह करने से मना किया तो युवती ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करा दी। इस मामले में युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। युवक जमानत पर जेल से छूटकर घर पहुंचा तो परिजन उसकी शादी करने की तैयारी करने लगे। रिश्ता पक्का होने के बाद युवक की मई माह में ही बारात जानी है। शादी की जानकारी होने पर गुरुवार की शाम युवती युवक के घर पहुंची और युवक के साथ शादी की जिद करने लगी। 

युवक के परिजनों ने शादी से मना करते हुए उस समय समझा-बुझाकर युवती को घर भेज दिया। जिसके बाद युवती ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे युवती की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने आनन फानन में युवती को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाली प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि युवक के परिजन कह रहे हैं कि युवती युवक की शादी नहीं होने दे रही है। जबकि युवती युवक के साथ शादी की मांग कर रही है। युवती के जहरीला पदार्थ खाने की सूचना नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें : संभल में बोले सीएम योगी- जातिगत जनगणना के नाम पर पिछड़ों व दलितों का आरक्षण मुसलमानों को देना चाहती है कांग्रेस-सपा 

संबंधित समाचार